Advertisement
दुर्घटना में नि:शक्त पारा शिक्षक की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम महिला घायल छतरपुर(पलामू) : छतरपुर-सरइडीह पथ पर टेनपा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में नि:शक्त पारा शिक्षक ब्रह्मदेव यादव की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में उसकी पत्नी नि:शक्त रेशम देवी गंभीर रूप से घायल है. घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की बतायी जाती है. […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
महिला घायल
छतरपुर(पलामू) : छतरपुर-सरइडीह पथ पर टेनपा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में नि:शक्त पारा शिक्षक ब्रह्मदेव यादव की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में उसकी पत्नी नि:शक्त रेशम देवी गंभीर रूप से घायल है.
घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की बतायी जाती है. ब्रह्मदेव हनहे गांव का रहने वाला था, वह न्यू प्राथमिक विद्यालय हेनहे में पारा शिक्षक था. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घटनास्थल पर रोड जाम कर दिया. वहीं घायल रेश्म देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेशम को रेफर कर दिया. समाचार के अनुसार मृतक पारा शिक्षक ब्रह्मदेव यादव अपनी पत्नी रेशम देवी का इलाज कराकर अपने रिश्तेदार की मोटरसाइकिल से गांव हेनहे जा रहा था.
इसी क्रम में टेनपा गांव के पास बालू लदा ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गये. ट्रैक्टर का चालक दोनों के शरीर पर चक्का चढ़ाते हुए पार कर दिया. इस घटना में ब्रह्मदेव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसकी पत्नी का दाहिना पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया. ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चीरू गांव के गणेश यादव का है.
घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ बैजनाथ उरांव, इंस्पेक्टर टी सोरेन, एएसआइ अंबिका राम घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया, मगर वे अपनी मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक ब्रह्मदेव के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजा व घायल रेश्म देवी के इलाज के लिए खर्च दिया जाये. देर शाम तक रोड जाम था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement