Advertisement
डीलर कर रहे हैं मनमानी
मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय से सटे चियांकी पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सरकार द्वारा तय किये गये मानक के अनुरूप अनाज नहीं देते हैं. शिकायत करने पर भी डीलर नहीं सुनते. लाभुकों को अनाज कम क्यों दिया जा रहा है, इस सवाल पर डीलरों का दो-टूक जवाब होता है कि व्यवस्था ऐसे ही […]
मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय से सटे चियांकी पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सरकार द्वारा तय किये गये मानक के अनुरूप अनाज नहीं देते हैं. शिकायत करने पर भी डीलर नहीं सुनते. लाभुकों को अनाज कम क्यों दिया जा रहा है, इस सवाल पर डीलरों का दो-टूक जवाब होता है कि व्यवस्था ऐसे ही चलती है. आम आदमी से नहीं , बल्कि डीलर निर्वाचित मुखिया के समक्ष इस तरह का बयान दे रहे हैं. पंचायत की मुखिया बिंको उरांव ने जनता की इस समस्या से उपायुक्त के श्रीनिवासन को अवगत कराया. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशोर कुमार गुप्ता ने डीसी के समक्ष ही यह बात स्वीकारी कि डीलर मनमानी कर रहे हैं, ऐसी शिकायत उन्हें भी मिली है.
चियांकी में बुधवार को जनता दरबार लगा था, इसमें डीसी श्री निवासन ने लोगों की समस्या सुनी, इसी दौरान चियांकी की मुखिया बिंको उरांव ने डीसी से डीलरों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि पंचायत में अंत्योदय योजना के जो लाभुक हैं, उन्हें 35 की जगह 30 और बीपीएल के लाभुकों को प्रति यूनिट पांच किलो की जगह चार किलो ही अनाज दिया जा रहा है. केरोसिन चार की जगह तीन लीटर ही दिया जा रहा है. मुखिया का कहना था कि वह जब डीलरों से पूछती हैं तो डीलरों का कहना है कि अभी बच्ची हैं, व्यवस्था को समझने में देर लगेगी.
शिकायत सुनने के बाद इस मामले में डीसी श्री निवासन ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा. मौके पर डीडीसी प्रमोद कुमार सिंह, सदर एसडीओ अरूण एक्का, बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी, सीओ जेके मिश्रा, एलइओ सुनील कुमार, सीडीपीओ अपर्णा कर्मकार, मुखिया सरिता देवी, दुगावर्ती देवी, लालदेव राम, जनसेवक सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
जागरूक रहें, नहीं तो बिचौलिये पनपेंगे : डीसी
चियांकी में आयोजित जनता दरबार में डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. जनता दरबार के आयोजन के पीछे उद्देश्य यही है कि प्रशासन लोगों तक जाकर उनकी समस्या को सुने और देखे कि जो योजना चल रही है, उसका लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है या नहीं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण जागरूक रहें, जागरूकता के अभाव में ही विचौलिया पनपते हैं, विचौलिया प्रथा के समाप्त के लिए यह जरूरी है कि जनता सीधे रूप से प्रशासन से जुडे और योजना का लाभ लें. जहां तक डीलरों के संदर्भ में मिले शिकायत का मामला है तो इसके जांच के आदेश दे दिये गये हैं, जांच के बाद डीलरों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पंचायत के जो नवनिर्वाचित प्रतिनिधि हैं, वह विकास के प्रति गंभीर रहे, योजना के चयन में उन्होंने जल संचयन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. कहा कि अभी गांव स्तर पर योजना बनाओ अभियान चल रहा है.
शिकायत करें, अॉन स्पॉट कार्रवाई होगी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशोर कुमार गुप्ता ने जनता दरबार में डीसी के समक्ष यह कबूल किया कि डीलर मनमानी कर रहे हैं. आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि कहीं डीलर द्वारा मात्रा में कमी की जा रही है तो कहीं पैसा अधिक लिया जा रहा है. जब वह डीलरों से पूछते हैं तो डीलर का कहते हैं कि उनलोगों को गोदाम से कम अनाज मिल रहा है, उसका मेकअप आखिर कहां करेंगे.
इस पर आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कहा गया है कि डीसी के आदेश के आलोक में मनमानी पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है. डीलरों को कहा गया है कि न आप गोदाम से कम लें और न लाभुकों को कम उपलब्ध करायें. इसके बाद भी यदि डीलर मात्रा से कम अनाज मिल रहा है तो ऑन स्पॉट शिकायत करें, ऑन स्पॉट कार्रवाई भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement