अनाज कालाबाजारी के मुद्दे पर संघ और मुखिया आमने-सामने
मुखिया ने शांति समिति की बैठक में लगाया था आरोप
पाटन (पलामू) : पाटन डीलर संघ ने सेमरी पंचायत के मुखिया शिवशंकर प्रसाद को अपनी हद में रहने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि अनाज की कालाबाजारी के आरोप पर सेमरी पंचायत के मुखिया व डीलर संघ आमने-सामने हैं.
मुखिया का आरोप है कि सितंबर, अक्तूबर व नवंबर माह का अनाज की कालाबाजारी कर दी गयी है. डीलरों ने मुखिया का फरजी मुहर अपने पास रखा है, जिसके आधार पर सत्यापन रिपोर्ट पेश कर अनाज का उठाव कर रहे है और फिर उसके बाद कालाबाजारी कर दे रहे हैं. दो दिसंबर को यह मामला पाटन थाना में आहूत शांति समिति की बैठक में उठा था.