हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड साक्षरता समिति की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शशिकला देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बीपीएम ने संयुक्त रूप से मोहम्मदगंज व हैदरनगर प्रखंड में संचालित कुल 20 लोक शिक्षा केंद्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी संबधित प्रेरकों से ली.
उन्होंने बताया कि मोहम्मदगंज, भजनियां, कोल्हुआ सोनबरसा, गोडाडीह, बरडंडा, मोकहर कला पंचायत में संचालित लोक शिक्षा केंद्र जांच के दौरान बंद पाये गये. केंद्र के संचालन की जिम्मेवारी संबधित पंचायत प्रेरक की होती है. बंद पाये गये केंद्रों के प्रेरक से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बीपीएम ने कहा कि केंद्र संचालन में लापरवाही बरतनेवाले प्रेरकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जायेगा. बैठक में उपस्थित प्रेरकों ने विगत आठ माह से मानदेय बकाया रहने का मामला उठाया. बीपीएम ने कहा कि भुगतान के लिए आवंटन प्राप्त है. भुगतान कराने के लिए प्रखंड कार्यालय में फाइल भेजी गयी थी. किंतु बीडीओ का हस्ताक्षर नहीं होने से भुगतान लंबित रह गया है.
पुन: जनवरी में फाइल को अनुमोदन के लिए बीडीओ के समक्ष रखा जायेगा. अनुमोदन होते ही भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में देवंती देवी, प्रियंका देवी, कविता देवी, पुतुल देवी, कृपा देवी, नीलम देवी, संगीता देवी, मो सुल्तान अंसारी, इंद्रमणि सिंह, अभय सिंह, सुदर्शन यादव, दीपक कुमार सहित कई प्रेरक मौजूद थे.
विवरण प्राप्त होने पर ही भुगतान : बीडीअो
बीडीओ शफीक आलम ने प्रेरकों के मानदेय भुगतान के संबंध में बताया कि हवा में मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सकता है. प्रक्रिया पूरी होने पर ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के पंचायत अध्यक्ष से प्रेरक की उपस्थिति आदि का विवरण प्राप्त होने पर भुगतान कर दिया जायेगा.