Advertisement
छात्रा को गोली लगी, घायल
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र की सलतुआ पंचायत के बहेरा टोला में सोमवार को एक छात्रा पूनम कुमारी गोली लगने से घायल हो गयी. गोली जेजेएमपी के उग्रवादियों ने चलायी थी. यद्यपि कहा यह जा रहा है कि उग्रवादियों का उद्देश्य गोली चला कर छात्रा को घायल करने का नहीं था, बल्कि बहेरा टोला […]
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र की सलतुआ पंचायत के बहेरा टोला में सोमवार को एक छात्रा पूनम कुमारी गोली लगने से घायल हो गयी. गोली जेजेएमपी के उग्रवादियों ने चलायी थी. यद्यपि कहा यह जा रहा है कि उग्रवादियों का उद्देश्य गोली चला कर छात्रा को घायल करने का नहीं था, बल्कि बहेरा टोला में ठहरे दस्ता के सदस्य वहां रुक कर बंदूक की सफाई कर रहे थे.
इसी दौरान गोली चल गयी. गोली छात्रा पूनम कुमारी के जांघ में लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने दस्ता के सदस्यों को दौड़ाया भी. चर्चा है कि दो उग्रवादियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया था, जिन्हें बाद में ग्रामीणों ने मुक्त किया. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. 17 साल की छात्रा पूनम कुमारी बहेरा टोला की रहने वाली है.
वह सलतुआ से ट्यूशन पढ़ कर सुबह आठ बजे अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान उसे गोली लगी. कहा जाता है कि सलतुआ के बहेरा टोला में जेजेएमपी के उग्रवादी आये दिन रुकते हैं. लेकिन उनलोगों द्वारा किसी भी ग्रामीण को पहली बार कोई क्षति पहुंचायी गयी है. ग्रामीण इस घटना के बाद काफी गुस्से में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement