Advertisement
मतगणना आज, तैयारी पूरी
मेदिनीनगर : पंचायत चुनाव के मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके लिए पलामू जिले में चार मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. मेदिनीनगर में बैरिया स्थित बाजार समिति व जीएलए कॉलेज के अलावा छतरपुर व हुसैनाबाद में भी मतों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. […]
मेदिनीनगर : पंचायत चुनाव के मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके लिए पलामू जिले में चार मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. मेदिनीनगर में बैरिया स्थित बाजार समिति व जीएलए कॉलेज के अलावा छतरपुर व हुसैनाबाद में भी मतों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जो भी कर्मी लगाये गये हैं, उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य को करने का निर्देश दिया गया है.
सभी मतगणना केंद्र पर एक वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने लिया. उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केंद्र पर समय से मतगणना शुरू हो, इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. मालूम हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे पहले वार्ड के मतों की गिनती होगी, उसके बाद मुखिया,पंचायत समिति सदस्य व सबसे आखिरी में जिला परिषद सदस्य पद के मतों की गिनती होगी. पलामू में पंचायतों की संख्या 283 है.
इधर मतगणना की तिथि का समय निकट आते ही प्रत्याशियों के दिलों की धडकन तेज हो गयी है. पंचायत चुनाव में कई दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. अब देखना यह है कि मतपेटी में मतदाताओं ने किसके लिए क्या संदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement