मेदिनीनगर : लूटकांड में शामिल अपराधियों के पकड़ में आने के बाद कई पुराने लूटकांड का उद्भेदन हुआ है. पकड़े गये अपराधी मनोज चौधरी व धर्मदेव चौधरी उर्फ देवा ने गिरोह में शामिल 10 सदस्यों के नाम बताये हैं. इसमें से एक बबलू तिवारी उर्फ श्यामकिशोर तिवारी घटना के दिन मारा गया है.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जो 10 सदस्यीय गिरोह है, उसमें पलामू और गढ़वा के अपराधी शामिल है. अपराधियों ने अगस्त 2013 में अन्नराज घाटी में एक लाख, 20 हजार रुपये की लूट की थी, सितंबर 2013 में इसी घाटी में 1 लाख, 25 हजार की लूट हुई थी. मोटरसाइकिल लूट में भी यह गिरोह शामिल था.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि शहर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में भी इन अपराधियों की तलाश थी. पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ कर गढवा पुलिस को भी सौंपा है, जिसके निशानदेही पर छापामारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि 19 नवंबर को घटना में शामिल सभी अपराधी पकड़ में आ जायेंगे.
एसपी श्री सिंह ने कहा कि अपराधियों के पास से जो मोबाइल बरामद किया गया है, उसका कॉल डिटेल निकाला जायेगा, ताकि अन्य कांडों से जुड़े मामलों की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में हुए छापामारी अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है.