विश्रमपुर (पलामू) : भंडार मुखिया सरिता देवी के घर की कुर्की-जब्ती सोमवार को निगरानी विभाग द्वारा की गयी. विभाग के एएसआइ मानस दुबे ने निगरानी कांड संख्या 22-23/2013 के तहत मुखिया सरिता देवी के हिस्से के सारे सामान को कुर्क किया. सारे सामान को विश्रमपर थाना को सौंप दिया गया.
थाना क्षेत्र की भंडार पंचायत की मुखिया सरिता देवी के ऊपर टोना गांव निवासी सत्येंद्र पासवान ने निगरानी कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. निगरानी की ओर मुखिया को गिरफ्तार करने व आत्मसमर्पण को गई बार प्रयास किया गया था.
विभाग के एएसआइ श्री दुबे ने बताया कि प्राथमिकी मई माह में दर्ज की गयी थी. तबसे विभाग गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. माह जुलाई 2013 में वारंट जारी कर दिया गया था. साथ ही अगस्त 2013 में इश्तेहार निकाल कर आत्मसमर्पण कराने को दबाव बनाया गया.
प्राथमिकी में सत्येन्द्र पासवान ने निगरानी को बताया था कि इंदिरा आवास के बदले रिश्वत के रूप में चार हजार रुपये की मांग कर रही है. निगरानी ने जांच शुरू कर दी. भंडार पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने कहा कि साजिश के तहत विरोधियों द्वारा फंसाया गया है. जिस दिन पैसा लेने का आरोप लगाया जा रहा है, उस दिन पंचायत में मैं अपने पति के साथ ग्राम सभा कर रही थी.