शराब पीने पर लगेगा सामाजिक दंडगंझू समाज की बैठक में लिया गया निर्णयबालूमाथ. बड़का बालूमाथ मुहल्ले में गंझू (भोगता) समाज की बैठक हुई. जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गयी. वक्ताअों ने कहा कि गंझू समाज शिक्षा के मामले में काफी पीछे है. अशिक्षा के कारण लोग सामाजिक दायित्वों से भटक रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण शराबखोरी भी है. अगर शराबखोरी खत्म कर दी जाये, तो समाज की एक अलग छवि बनेगी. बैठक में शराब से छुटकारे के लिए जागरूकता अभियान चलाने, शराब से होनेवाले नुकसान से लोगों को अवगत कराने, शराब का सेवन नहीं करने तथा इस निर्णय को नहीं मानने पर समिति द्वारा सामाजिक दंड लगाने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर एक समिति गठित की गयी. अध्यक्ष धनराज गंझू, उपाध्यक्ष रवि कुमार, कोषाध्यक्ष जगरनाथ गंझू, सचिव प्रदेशी गंझू शामिल हैं. कार्यकारणी सदस्य में कुलदीप गंझू, गोपाल गंझू, अर्जुन गंझू, रामधारी गंझू, किटा गंझू, मनोज गंझू, अमरनाथ, नोटो गंझू, मंगलदेव, सरहुल गंझू, संजय, संतोष, विशुनदेव गंझू आदि शामिल किये गये हैं.
शराब पीने पर लगेगा सामाजिक दंड
शराब पीने पर लगेगा सामाजिक दंडगंझू समाज की बैठक में लिया गया निर्णयबालूमाथ. बड़का बालूमाथ मुहल्ले में गंझू (भोगता) समाज की बैठक हुई. जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गयी. वक्ताअों ने कहा कि गंझू समाज शिक्षा के मामले में काफी पीछे है. अशिक्षा के कारण लोग सामाजिक दायित्वों से भटक रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement