17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ कार्यालय में नहीं मिली पुस्तक वितरण पंजी

बीइइअो कार्यालय में नहीं मिली पुस्तक वितरण पंजी कबाड़ में पुस्तक बेचने का मामला11 चांद 2 : एमओ की मौजूदगी में अलमीरा का ताला तुड़वाते थाना प्रभारी. चंदवा. कबाड़ में पुस्तक बेचने के मामले पर से परदा उठाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह सदल-बल बीइइओ कार्यालय […]

बीइइअो कार्यालय में नहीं मिली पुस्तक वितरण पंजी कबाड़ में पुस्तक बेचने का मामला11 चांद 2 : एमओ की मौजूदगी में अलमीरा का ताला तुड़वाते थाना प्रभारी. चंदवा. कबाड़ में पुस्तक बेचने के मामले पर से परदा उठाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह सदल-बल बीइइओ कार्यालय पहुंचे. दंडाधिकारी एमओ मो कुदूस के समक्ष बीइइओ कार्यालय का अलमीरा तोड़ा गया. सामने ही बीइइओ सुनील केसरी खड़े थे. थानेदार अलमीरा से पुस्तक वितरण पंजी खोज कर रहे थे. लेकिन पंजी नहीं मिली.क्या है मामलाप्रखंड के तिलैयाटांड़ स्थित मो शकील की कबाड़ी दुकान से एसडीपीओ हरदीप पी जर्नादनन ने छापामारी कर भारी मात्रा में सरकारी पुस्तक बरामद की थी. मानव संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी इन पुस्तकों को विद्यालय में नि:शुल्क वितरण करना था. इस संबंध में चंदवा थाना में मामला (कांड संख्या 181/15) दर्ज किया गया है. मामले में बीइइओ सुनील केसरी के अलावे बीपीओ मनीष प्रधान, आदेशपाल धनेश्वर भगत, बीआरजी जय प्रकाश सिंह उर्फ नीलू सिंह को आरोपी बनाया गया था. आदेशपाल फिलवक्त जेल में है. बाकी आरोपी अग्रिम जमानत पर बाहर हैं. बीपीओ मनीष प्रधान व बीआरजी जय प्रकाश सिंह को सेवामुक्त कर दिया गया है. बरामद की गयी तकरीबन 10 टन पुस्तक का प्रकाशन अप्रैल 2015 में हुआ था. अब भी कई बच्चों के पास नहीं है पुस्तकप्रखंड अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के पास अब भी पुस्तक नहीं है. कारण कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुस्तकों को कबाड़ी के हाथों बेच दिया गया. राउमवि सिकनी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व पंचम वर्ग के बच्चों को दी जानेवाली पुस्तकें नहीं मिली है. ऐसे ही प्रखंड के अौर कई विद्यालय हैं, जहां बीईइओ द्वारा अब तक पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. बावजूद पावती देने का दबाव शिक्षकों पर बनाया जा रहा है. कई शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विगत वर्ष भी विद्यार्थियों को पुस्तक नहीं मिल पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें