ग..चिनिया पहुंचा हाथियों का झुंड, किसान परेशान हेडिंग…धान की फसल को रौंदा 11जीडब्ल्यूपीएच11-हाथियों के झुंड द्वारा बर्बाद किया गया धान की फसलप्रतिनिधि, चिनिया(गढ़वा). रमकंडा और रंका प्रखंड के बाद अब हाथियों का झुंड चिनिया थाना क्षेत्र में पहुंच कर उत्पात मचा रहा है. गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने यहां कई किसानों के धान की फसल को रौंद डाला. हेताड़कला गांव के बक्खड़बनी टोला निवासी चंद्रिका सिंह ने कहा कि रात जब वे घर में सो रहे थे, तो उन्हें हाथियों की आवाज सुनाई पड़ी. भयवश वे घर से निकले नहीं. सुबह जब उन्होंने देखा, तो उनके करीब चार एकड़ में लगी धान की फसल को हाथियों ने पूरी तरह से रौंद दिया है. इससे उसकी पूरी पूंजी समाप्त हो गयी है. उसने कहा कि यदि धान की फसल सही सलामत रहती, तो वह साल भर चावल के लिए निश्चिंत रहता. बड़ी परिश्रम से धान की फसल को तैयार किया गया था. बताया गया कि हाथियों का झुंड हेताड़कला तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वह वहां से चिरका गांव पहुंचा. वहां उसने सुरेश सिंह के 1.5 एकड़ व नसीम मंसूरी के खेत में लगी एक एकड़ की धान की फसल को रौंद डाला. इससे ग्रामीण काफी व्यथित हुए हैं. ग्रामीण हाथियों के झुंड को अपने क्षेत्र में पाकर खेत की ओर जाना भी छोड़ दिये हैं. उन्हें भय है कि हाथियों का झुंड कभी भी उनके खेत की ओर आ सकता है. किसानों ने कहा कि उनके द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेड़ने के लिए कोई पहल नहीं की गयी है.
ग..चिनिया पहुंचा हाथियों का झुंड, किसान परेशान
ग..चिनिया पहुंचा हाथियों का झुंड, किसान परेशान हेडिंग…धान की फसल को रौंदा 11जीडब्ल्यूपीएच11-हाथियों के झुंड द्वारा बर्बाद किया गया धान की फसलप्रतिनिधि, चिनिया(गढ़वा). रमकंडा और रंका प्रखंड के बाद अब हाथियों का झुंड चिनिया थाना क्षेत्र में पहुंच कर उत्पात मचा रहा है. गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने यहां कई किसानों के धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement