अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : नीलम फोटो 10डालपीएच 45कैप्सन: मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी ने पूरब मुहल्ला, बाजार, क्रांति चौक, अस्पताल मुहल्ला, बिचला मुहल्ला, सोनार मुहल्ला में सहित कई टोला में जनसंपर्क किया. उन्होंने आम मतदाताओं से नारियल छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना प्राथमिकता है. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. श्रीमती देवी ने कहा जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोग विकास के लिए के साथ देंगे. जनता विरोधियों की चाल को नकाम कर देगी. जनसमर्थन मिलने से विरोधी विचलित हो गये है. कहा कि क्षेत्र में पेयजल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होगा. दु:ख-सुख में जनता के साथ रहेंगे. जनसंपर्क में अनिल कश्यप, प्रमोद कश्यम, शामू राम, अजय पांडेय, श्रवण कश्यप, श्रवण सोनी, भोला केसरी , मनोज कमलापुरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : नीलम
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : नीलम फोटो 10डालपीएच 45कैप्सन: मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी ने पूरब मुहल्ला, बाजार, क्रांति चौक, अस्पताल मुहल्ला, बिचला मुहल्ला, सोनार मुहल्ला में सहित कई टोला में जनसंपर्क किया. उन्होंने आम मतदाताओं से नारियल छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement