पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : अमृतेश्वर फोटो-9 डालपीएच-14मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू ने जनसंपर्क कर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. पेयजल सहित अन्य समस्याओं का समाधान हो और पंचायत का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. जरूरत है, जनता उन्हें सेवा का अवसर दे.बदल देंगे पंचायत की तसवीर : मोख्तार फोटो-9 डालपीएच-24मेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मोख्तार सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वह इलाके तकदीर व तसवीर को बदलने का काम करेंगे. क्योंकि उनके पास न सिर्फ विकास के वादे हैं, बल्कि इरादे भी हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करे.कायम करूंगी, विकास का माहौल : सुषमाफोटो-9 डालपीएच-16मेदिनीनगर. रेड़मा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहुजा ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में विकास का माहौल तैयार कर इस पंचायत को मॉडल पंचायत बनाना उनकी प्राथमिकता है. जनता का रुझान उनकी तरफ है, इसलिए वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. विकास के साथ सम्मान : निर्मलाफोटो-9 डालपीएच-23मेदिनीनगर. पोखराहा खुर्द पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी निर्मला देवी ने कहा कि विकास का जो माहौल पोखराहा खुर्द पंचायत में है, उसे कायम रखा जायेगा. विकास के साथ लोगों को सम्मान मिले, इस बात का पुरा ख्याल रखा जायेगा, क्योंकि उनका पूरा परिवार जनता के सेवा के लिए समर्पित है. इस परंपरा को वह आगे बढायेंगी. जनता के भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य आगे बढ़ता रहेगा. उन्होंने विकास के मुद्दे पर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. सेवा ही एक मात्र लक्ष्य : योगेंद्रफोटो-9 डालपीएच-22मेदिनीनगर. बारालोटा उत्तरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी योगेंद्र पासवान ने जनसंपर्क कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर चुनाव लड रहे हैं. जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. वह हमेशा जनता की सेवा में लगे रहेंगे. कभी कोई शिकायत का अवसर नहीं देंगे, क्योंकि जनता ही उनके लिए सर्वोपरी है. उनके साथ काफी संख्या में लोग थे.जनता की जीत होगी : रीमाफोटो-9 डालपीएच-17मेदिनीनगर. रेड़मा दक्षिणी पंचायत की पंसस पद की प्रत्याशी रीमा देवी ने कहा कि वह जनता की प्रत्याशी हैं. वह चुनाव में प्रतिक मात्र हैं, चुनाव जनता लड़ रही है, इसलिए उनकी जीत जनता की जीत होगी. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगो से डिश एंटिना छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंसस रहते हुए उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया है. जो कार्य अधूरे हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता अवसर दे.प्रमोद ने किया जनसंपर्कफोटो-9 डालपीएच-15मेदिनीनगर. सुदना पूर्वी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रमोद मेहता ने बुधवार को जनसंपर्क कर लोगों से कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मुखिया चिंता देवी ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी निभायी है. इलाका निरंतर विकास के राह पर आगे बढ़े, इसके लिए वह जनता से पुन: आशीर्वाद मांग रहे हैं. मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : अमृतेश्वर
पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : अमृतेश्वर फोटो-9 डालपीएच-14मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू ने जनसंपर्क कर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement