दो योजना में फरजी भुगतान का मामला उजागरमनरेगा सहायता केंद्र ने दिया था जांच के लिए आवेदन9 मनिका 1 – जांच के लिए कार्य स्थल पर पहुंचे लोगमनिका. प्रखंड के कोपे पंचायत के भटको गांव में मनरेगा की दो योजनाअों में फरजी भुगतान का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में मनरेगा सहायता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने जांच के लिए आयुक्त पलामू, उपायुक्त लातेहार व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिका को आवेदन सौंपा था. आयुक्त पलामू से जांच का आदेश आते ही बीडीओ शंकराचार्य समद, बीपीओ तरसीला टोप्पो, एइ अश्विनी कुमार व जेइ अजय उरांव समेत मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज, मिथिलेश कुमार समेत कई लोग कार्यस्थल पर पहुंचे. मजदूरों को बुला कर पूछताछ की गयी. पता चला कि हरदयाली महुआ के पास तालाब निर्माण में 21356 रुपये तथा अहरीनियां पत्थर से जगतु सिवाना तक मिट्टी-मोरम पथ निर्माण में 10692 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. यह भी स्पष्ट हुआ कि बगैर कार्य कराये ही योजना में राशि का भुगतान किया गया है. लेकिन मामला बढ़ता देख बिचौलियों ने आनन-फानन में योजना का कार्य शुरू कर दिया. मजदूरों के अनुसार योजना में बसंती देवी मेठ के रूप में कार्यरत है. लेकिन वह कार्यस्थल पर नहीं आती है बल्कि उसका पति लक्ष्मी साहू कार्य की देखरेख करने आता है. जांच के दौरान मजदूर मिथिलेश साहू, जिआउल हक, राहुल कुमार, रजकलिया देवी, कुंती देवी, गुलमतिया देवी, सीताराम सिंह व सुखमतिया देवी उपस्थित थे. जबकि मौके पर पंचायत सेवक रामऔतार सिंह, रोजगार सेवक चंदन कुमार, राजेंद्र साहू, संतोष साहू समेत कई लोग मौजूद थे.जांच चल रही है : बीडीओ इस सबंध में बीडीओ शंकराचार्य समद ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
दो योजना में फरजी भुगतान का मामला उजागर
दो योजना में फरजी भुगतान का मामला उजागरमनरेगा सहायता केंद्र ने दिया था जांच के लिए आवेदन9 मनिका 1 – जांच के लिए कार्य स्थल पर पहुंचे लोगमनिका. प्रखंड के कोपे पंचायत के भटको गांव में मनरेगा की दो योजनाअों में फरजी भुगतान का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में मनरेगा सहायता केंद्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement