21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रत्याशी लापता, अपहरण की आशंका

मुखिया प्रत्याशी लापता, अपहरण की आशंका फोटो-नेट से प्रतिनिधि:पांडू:पलामूपांडू के मुसीखाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ ठेगु भाई लापता हैं. सोमवार को वह घर से पांडू प्रखंड कार्यालय जाने के लिए निकले थे. यह बताया था कि प्रखंड कार्यालय में व्यय पंजी जमा करना है, उसके बाद वह पुन: इलाके में जनसंपर्क करेंगे. […]

मुखिया प्रत्याशी लापता, अपहरण की आशंका फोटो-नेट से प्रतिनिधि:पांडू:पलामूपांडू के मुसीखाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ ठेगु भाई लापता हैं. सोमवार को वह घर से पांडू प्रखंड कार्यालय जाने के लिए निकले थे. यह बताया था कि प्रखंड कार्यालय में व्यय पंजी जमा करना है, उसके बाद वह पुन: इलाके में जनसंपर्क करेंगे. लेकिन उसके बाद वह अभी तक घर नहीं लौटे हैं और न ही वह कहां हैं, इसके बारे में कुछ पता चला है. ठेगु भाई की मोटरसाइकिल प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान यह जानकारी मिली है कि सोमवार को ठेगु भाई पांडू से मेदिनीनगर जाने वाली बस पर सवार हुए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात मंदीप चंद्रवंशी से हुई थी. इस बस से वह रेहला तक गये थे. पूछताछ के दौरान मंदीप चंद्रवंशी ने भी इसकी पुष्टि की है. घर वालों के मुताबिक जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटे, तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. प्रवेश साव के भाई दिनेश साव ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पास बाइक खडी मिली. निरंतर मोबाइल पर संपर्क करने के बाद भी संपर्क नहीं हो रहा था. बाद में शाम के करीब 7.30 बजे जब संपर्क हुआ तो प्रवेश साव ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह ठीक है, पर कहां हैं, उसे खुद पता नहीं चल रहा है. मंगलवार को घरवालों से सुबह 5.15 बजे बात हुई. फिर से प्रवेश ने वही बात दोहरायी कि वह ठीक हैं, पर पता नहीं चल पा रहा है कहां है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने मुखिया प्रत्याशी का अपहरण कर लिया है. थाना प्रभारी केएन राम ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. इधर पति के लापता होने के बाद प्रवेश साव की मां अकली देवी व पत्नी रंजु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद मुसीखाप पंचायत में दहशत का माहौल है. प्रचार लगभग थम सा गया है.पूर्व में भी हो चुकी है घटनापांडू में पंचायत चुनाव के घोषणा के बाद से ही इस तरह की स्थिति बनी है. पूर्व में पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार दो लोगों की हत्या हुई थी. पहले 23 अक्तूबर को डाला कला में रामा राम की हत्या हुई थी वह पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे, इसी दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद 26 अक्तूबर को डीलर बालमुकुंद सिंह की हत्या झरना कला गांव में हुई थी. उनकी पुत्रवधू ममता देवी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी. यद्यपि उनकी हत्या के बाद परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा. इस बीच चुनावी प्रक्रिया के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी के गायब होने से दहशत का वातावरण कायम हो गया है. लोग प्रत्याशी के गायब होने की वजह समझ नहीं पा रहे हैं. वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें