18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : दयावंती

अोके…पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : दयावंती फोटो-5 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में दयावंतीपोलपोल(पलामू). पोलपोल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दयावंती देवी ने शनिवार को पोलपोल बस्ती, बाजार, नावाडीह, पालपटी, बरेवा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के समुचित विकास […]

अोके…पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : दयावंती फोटो-5 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में दयावंतीपोलपोल(पलामू). पोलपोल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दयावंती देवी ने शनिवार को पोलपोल बस्ती, बाजार, नावाडीह, पालपटी, बरेवा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे. अवसर मिलने के बाद वह कभी भी जनता को शिकायत का अवसर नहीं देंगी. विकास के मामले में पंचायत को नंबर वन बनाना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर उनके साथ विशेष मोची, करीम मियां, लाखा सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.कायम रखेंगे विकास का माहौल : मंजूफोटो-5 डालपीएच-3कैप्सन-मंजू देवीपोलपोल. पोलपोल पंचायत के निर्वतमान मुखिया सचिंद्र कुमार की पत्नी मंजू देवी पोलपोल पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी हैं. मंजु देवी ने शनिवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति सचिंद्र कुमार ने पिछले पांच वर्ष में ईमानदारी व निष्ठा के साथ पंचायत के विकास के लिए कार्य किये हैं, जरूरतमंदों को विकास योजना का लाभ मिले, इसके लिए काम किया गया है. पोलपोल में विकास का माहौल कायम रहे, इसके लिए वह जनता से विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही है. जनता का व्यापक समर्थन उन्हें मिल रहा है. मौके पर महेंद्र प्रसाद, शिवनारायण सिंह, सरोज लाल, वीरेंद्र प्रसाद, योगेंद्र लाल आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें