27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से खुला रहा वादों का पिटारा

क्षेत्र की तसवीर बदलनी है : विजय रविदास विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर के जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क के तहत शुक्रवार को विजय रविदास केतात कला–खुर्द, भांखा, कुड़ी, कमता, उरदवार, कधवन सहित दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से मिले. श्री रविदास ने विकास के नाम पर लोगों […]

क्षेत्र की तसवीर बदलनी है : विजय रविदास
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर के जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क के तहत शुक्रवार को विजय रविदास केतात कला–खुर्द, भांखा, कुड़ी, कमता, उरदवार, कधवन सहित दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से मिले. श्री रविदास ने विकास के नाम पर लोगों से समर्थन मांगा. विजय रविदास ने कहा कि क्षेत्र की बदहाली दूर कर विकास की नयी इबारत लिखनी है. क्षेत्र में हरियाली व समृद्धि लाने के लिए कोई भी कोर–कसर नहीं छोड़ा जायेगा. क्षेत्र की तसवीर बदलने का मैंने संकल्प लिया है. संकल्प पूरा करने के लिए सबों का आशीर्वाद व समर्थन की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जनसंपर्क में श्री रविदास के साथ ओमकार सिंह, धीरु सिंह, युनूश खान, बुटन खान सहित कई लोग भाामिल थे.
नेक इरादों के साथ आया हूं : शरद कुमार
विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याषी शरद कुमार उर्फ बुल्लु पासवान नें जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत आज वे पंजरी कला, लालगढ़, सेमरी, नवगढ़ा, अंटरीया सहित कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल की.
शरद कुमार ने कहा कि अन्य लोगों की तरह झूठे वादों के साथ नहीं, बल्कि नेक इरादों के साथ विकास का सपना संजोये जनता की अदालत में आया हूं. निर्णय जनता को लेना है कि उसे विकास करने वाला सेवक चाहिए या फिर झूठे वादे कर शासन करने वाला शासक चाहिए. जनसंपर्क में राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, आलोक दुबे, राकेश सिंह, प्रमोद सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें