बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ताअों को परेशानीगारू. डालटनगंज बीएसएनएल जिला दूरसंचार मंडल के आधा दर्जन टेलीफोन एक्सचेंज से मोबाइल नेटवर्क एवं लैंडलाइन बाधित रहने से डेढ़ लाख उपभोक्ताअों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डालटनगंज जिला दूरसंचार मंडल अंतर्गत गारू, बरवाडीह, बेतला, छिपादोहर, महुआडांड़ एवं बारेसाढ़ टेलीफोन एक्सचेंज से मोबाइल, लैंडलाइन, इंटरनेट, झारनेट 10 दिन से बराबर बाधित हो रही है. सेवा ठप होने के कारण पंचायत चुनाव के अलावा सरकारी व गैर सरकारी कार्य बाधित हो रहा है. बुधवार को अपराह्न 12 बजे से बरवाडीह एक्सचेंज का पावर प्लांट ठप हो जाने के कारण बरवाडीह समेत आधा दर्जन एक्सचेंजों से सभी सेवा गुरुवार शाम तक ठप रही. इधर गारू टेलीफोन एक्सचेंज का लैंडलाइन पांच माह से ठप है. विभागीय अधिकारी शिकायत के बावजूद उदासीन हैं. एसडीइ अशोक कुमार ने शीघ्र सेवा बहाल करने की बात कही है.झारनेट भी ठप : गारू प्रखंड कार्यालय का झारनेट विगत 10 दिनों से ठप है. इससे मनरेगा समेत सभी विकास कार्य ठप से पड़ गये हैं. बीडीअो देवराम भगत ने बीएसएनएल के अधिकारी से बात की, तो बताया गया कि लातेहार से गड़बड़ी है. जबकि लातेहार दूरभाषकर्मी गड़बड़ी से इनकार करते हैं.
BREAKING NEWS
बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ताओं को परेशानी
बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ताअों को परेशानीगारू. डालटनगंज बीएसएनएल जिला दूरसंचार मंडल के आधा दर्जन टेलीफोन एक्सचेंज से मोबाइल नेटवर्क एवं लैंडलाइन बाधित रहने से डेढ़ लाख उपभोक्ताअों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डालटनगंज जिला दूरसंचार मंडल अंतर्गत गारू, बरवाडीह, बेतला, छिपादोहर, महुआडांड़ एवं बारेसाढ़ टेलीफोन एक्सचेंज से मोबाइल, लैंडलाइन, इंटरनेट, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement