25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2…बूथों पर पारा मिलट्रिी फोर्स व जिला बल की तैनाती

2…बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स व जिला बल की तैनातीबालूमाथ. प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आठ कलस्टर बनाये गये हैं. जिसमें रामवि बालू, रामवि मासियातु, बेसिक स्कूल बालूमाथ, रामवि भैसादोन, रामवि झाबर, रामवि मारंगलोइया, उवि सेरेगाड़ा व उप्रावि जमुनियाटांड़ शामिल हैं. प्रखंड के 13 पंचायत के लिए मुखिया पद […]

2…बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स व जिला बल की तैनातीबालूमाथ. प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आठ कलस्टर बनाये गये हैं. जिसमें रामवि बालू, रामवि मासियातु, बेसिक स्कूल बालूमाथ, रामवि भैसादोन, रामवि झाबर, रामवि मारंगलोइया, उवि सेरेगाड़ा व उप्रावि जमुनियाटांड़ शामिल हैं. प्रखंड के 13 पंचायत के लिए मुखिया पद के 75 प्रत्याशी मैदान में हैं. बालू पंचायत से छह, रजवार से तीन, मासियातु से छह, चेताग से छह, झाबर से छह, बालूमाथ से तीन, धाधु से आठ, बसिया से पांच, मारंगलोइया से 11, मुरपा से तीन, सेरेगाड़ा से आठ, गणेशपुर से चार एवं भगेया से छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं जिला परिषद बालूमाथ पूर्वी से सात एवं पश्चिमी से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जबकि पंचायत समिति के 18 पद के लिए दर्जनों प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रखंड में 178 वार्ड सदस्य पद के लिए 314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स एवं जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. सीओ धीरज कुमार ठाकुर, बीडीओ अर्जुन राम ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. सभी बूथों पर समय पर मतदान आरंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें