21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रामपुर गांव के सौ से अधिक लोग डेंगू से आक्रांत

संग्रामपुर गांव के सौ से अधिक लोग डेंगू से आक्रांत- गुरुवार को 19 नये लोगों में मिले डेंगू के लक्षण- राज्य का स्वास्थ्य महकमा बेखबर- जिल के अधिकारी किट से जांच कर वायरल फीवर बता कर झाड़ रहे पल्ला – दर्जनों ग्रामीण भागलपुर में करा रहे इलाज संवाददाता, पाकुड़पाकुड़ जिले के संग्रामपुर गांव डेंगू की […]

संग्रामपुर गांव के सौ से अधिक लोग डेंगू से आक्रांत- गुरुवार को 19 नये लोगों में मिले डेंगू के लक्षण- राज्य का स्वास्थ्य महकमा बेखबर- जिल के अधिकारी किट से जांच कर वायरल फीवर बता कर झाड़ रहे पल्ला – दर्जनों ग्रामीण भागलपुर में करा रहे इलाज संवाददाता, पाकुड़पाकुड़ जिले के संग्रामपुर गांव डेंगू की चपेट में है. करीब एक महीने से हर दिन एक नया डेंगू पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक सौ से अधिक लोग लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये है. इनमें से कई लोग भागलपुर में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं राज्य का स्वास्थ्य महकमा इस बात से बेखबर हैं. जिले के स्वास्थ्य विभाग इसे महज वायरल फीवर बता कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं. ग्रामीणों में भय है. दो दिनों में 130 लोग पहुंचे अस्पताल सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी में महज दो दिनों के अंदर 130 मरीज डेंगू की आशंका में इलाज कराने पहुंचे हैं. सभी को तेज बुखार है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 130 में से 49 संदिग्धों की जांच डेंगू किट से की गयी. इसमें अब तक 19 मरीजों में डेंगू का लक्षण पाया गया है. हालांकि अब भी स्वास्थ्य विभाग इसे वायरल फीवर ही मान रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन 19 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं, उनकी जांच रिपोर्ट में एनएस1 एजी पॉजिटिव पाया गया है. इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गयासंग्रामपुर निवासी शमीम अख्तर (20), प्रीति भगत (9), सुब्रतो विश्वास (30), अलाउद्दीन शेख (42), सनाउल शेख (22), जहांगीर शेख (27), मसकुरा खातुन (12), तंजुरा बीबी (35), हालिम शेख (18), हबीबुर रहमान (9), माकिरा खातुन (12), हबीबुल शेख (25), नदीमा बीबी (48), फतेहाजामाल (25), फिराजुल शेख (27), ब्यूटी बीबी (21), आलता बीबी (58), गोल मोहम्मद (25) आदि शामिल हैं. सभी में एनएस1 एजी पॉजिटिव पाया गया है. 15 दिनों में तीन की जा चुकी है जानसंग्रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में तेज बुखार से पीड़ित तीन मरीजों की अब तक जान जा चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक संग्रामपुर निवासी आशा देवी (30) पति आलम शेख, सलाम शेख (25) पिता सेनाउल शेख तथा तिलभीटा निवासी मुनकेस बीबी (50) पति आजाद शेख की मौत पिछले 15 दिनों के भीतर हुई है. क्या कहते हैं ग्रामीणग्रामीण हबीबुर रहमान उर्फ बबलू ने बताया कि सभी को पहले तेज बुखार हुआ, फिर वह डेंगू की चपेट में आ गया. समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण इन सभी की मौत हो गयी. ” अस्पताल में लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था हैं. अलग से 10 बेड का एक वार्ड भी बनाया गया है. जहां ऐसे मरीजों का इलाज कराया जायेगा. अब तक जितने भी मरीजों का इलाज हुआ, सभी में वायरल फीवर पाया गया है. 40 हजार से नीचे प्लेटलेट्स आने पर बेहतर इलाज के लिए मरीजों को बाहर रेफर किया जायेगा. – डॉ प्रवीण कुमार, सिविल सर्जन, पाकुड़ फोटो संख्या- 18-सीएस डॉ0 प्रवीण कुमार राम03 दिसंबरफोटो संख्या- 17 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- इलाज के लिए पहुंचे मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें