मानगो : तीन घरों में 50 लाख की डकैती – एनएच-33 के पास परमेश्वर कॉलोनी के चंद्रमोहन महतो कॉम्प्लेक्स की घटना- ग्रिल और दरवाजा तोड़कर कमरों में दाखिल हुए डकैत- कॉम्प्लेक्स में ढाई घंटे तक तांडव करते रहे हथियारबंद 10 डकैत- हथियार की नोक पर घरवालों को बनाया बंधक- बच्चों के सिर पर पिस्तौल सटा कर की गयी डकैती- खतरे में जान देख लोगों ने डकैतों के हाथ सबकुछ सौंपा- फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने की जांच, नहीं मिला सुरागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के परमेश्वर कॉलोनी स्थित चंद्रमोहन महतो कॉम्प्लेक्स में मंगलवार की रात हथियारबंद डकैतों ने तीन घरों से करीब 50 लाख की डकैती की. डकैतों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बना लिया और दो घंटे तक कॉम्प्लेक्स में तांडव मचाया. डकैतों ने सुरेश रेड्डी के सेकेंड फ्लोर स्थित घर संख्या 123, एयरटेल के इंजीनियर युवराज सिंह के घर नंबर 122 और ग्राउंड फ्लोर पर राधेश्याम नंदी के घर संख्या 101 में लोगों को बंधक बनाकर डकैती की. डकैत सिर्फ कैश और गहने ले गये. रात के अंधेरे किसी ने नहीं देखा कि डकैत किधर से आये और किस ओर चले गये. किसी के हुलिये की पहचान हो पायी है. सूचना पाकर एसएसपी समेत जिला पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे और जांच की. पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. वहीं बुधवार की सुबह मंत्री सरयू राय भी कॉम्प्लेक्स में पहुंचे और पीड़ितों के परिवार से मिलकर मामले का जल्द खुलासा का आश्वासन दिया. सभी कांडों से किया जा रहा मिलान : एसएसपीसरायकेला-खरसावां क्षेत्र में इस तरह की डकैती हुई थी. कुछ वर्ष पहले भी मानगो में ऐसी घटना हुई थी. लिहाजा, सभी कांडों से इसका मिलान किया जा रहा है. इसके बाद इस दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा. पुलिस अनुसंधान कर रही है. आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. -अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, जमशेदपुर
BREAKING NEWS
मानगो : तीन घरों में 50 लाख की डकैती
मानगो : तीन घरों में 50 लाख की डकैती – एनएच-33 के पास परमेश्वर कॉलोनी के चंद्रमोहन महतो कॉम्प्लेक्स की घटना- ग्रिल और दरवाजा तोड़कर कमरों में दाखिल हुए डकैत- कॉम्प्लेक्स में ढाई घंटे तक तांडव करते रहे हथियारबंद 10 डकैत- हथियार की नोक पर घरवालों को बनाया बंधक- बच्चों के सिर पर पिस्तौल सटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement