17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी टीम इंडियानजरें कोटला की पिच परएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय टीम गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सीरीज की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, तब सभी की नजरें फिरोजशाह कोटला की पिच पर होगी. भारतीय टीम […]

क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी टीम इंडियानजरें कोटला की पिच परएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय टीम गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सीरीज की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, तब सभी की नजरें फिरोजशाह कोटला की पिच पर होगी. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है और चौथा टेस्ट जीत कर सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी. इससे वह आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगी. नागपुर में जामथा की पिच की आइसीसी मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा आलोचना किये जाने के बाद अब सभी की नजरें कोटला की पिच पर होगी. टीम निदेशक रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने नागपुर, बेंगलुरु और मोहाली की पिच को लेकर आलोचना को दरकिनार कर दिया था, लेकिन उन्हें अगले पांच दिन तक इसका सामना करना होगा. कोटला की पिच पूरी तरह से टर्निंग नहीं होती है, लेकिन यह धीमी जरूर है और इसमें बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय स्पिन तिकड़ी अभी तक दक्षिण अफ्रीका के 50 में से 47 विकेट ले चुके हैं. आर अश्विन ने 24 और रवींद्र जडेजा ने 16 विकेट चटकाये हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा को सात विकेट मिले हैं. कोटला पर जडेजा अपनी लाइन और लैंग्थ से अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं, जिस तरह रणजी मैचों में दिल्ली के ऑफ स्पिनर मनन शर्मा उपयोगी रहे हैं, जिन्होंने 21 विकेट लिये हैं. भारत को यदि गेंदबाजों ने सीरीज में जीत दिलायी है, तो बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का सबब रहा है. मुरली विजय ने सर्वाधिक 195 रन बनाये हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा 160 रन बना कर दूसरे स्थान पर हैं. अभी तक चार पूरी पारियों में सिर्फ विजय और पुजारा अर्धशतक बना सके हैं. शीर्षक्रम के बाकी बल्लेबाजों में से कोई सीरीज में 100 रन पूरे नहीं कर पाया है, जबकि भारतीय स्पिन गेंदबाजी को खेलने के महारथी माने जाते हैं. विजयी टीम संयोजन में अक्सर बदलाव नहीं किया जाता है, लेकिन विराट कोहली ने इस बार बदलाव किया. मोहाली में जीत के बाद बेंगलुरु में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह अमित मिश्रा को उतारा गया. नागपुर में बिन्नी की जगह रोहित शर्मा ने और मिश्रा की जगह वरुण एरॉन ने ली. इस महीने में हर सुबह खेल के पहले घंटे में कोटला पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ईशांत शर्मा को यह पिच रास आती है, लेकिन देखना होगा कि बिन्नी या एरॉन अंतिम एकादश में वापसी करते हैं या रोहित ही टीम में रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन की उपलब्धता अभी भी तय नहीं है, लिहाजा मोर्ने मोर्कल को अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करनी होगी. दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 173 रन एबी डिविलियर्स ने बनाये हैं और वह दो अर्धशतक जमानेवाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. पिछले मैच में फाफ डु प्लेसी और कप्तान हाशिम अमला के बीच हुई साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि अमला अभी तक खराब फॉर्म में ही रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के सहायक कोच एड्रियन बिरेल ने स्वीकार किया कि टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. उनके लिए लेग स्पिनर इमरान ताहिर (12 विकेट) और ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर (10 विकेट) सबसे सफल रहे हैं, लेकिन वे भारतीयों की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. मोर्ने मोर्कल ने नागपुर में उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन कागिसो रबाडा प्रदर्शन में निरंतरता नहीं ला सके हैं. मर्चेंट डि लांगे और काइल एबोट अंतिम एकादश में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं, लिहाजा कोच रसेल डोमिंगो और कप्तान अमला को काफी माथापच्ची करनी होगी. टीमें भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन, उमेश यादव, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी. दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स , स्टियान वान जिल, डीन एल्गर, फाफ डु प्लेसी, जेपी डुमिनी, डेन विलास, सिमोन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्ने मोर्कल, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन, तेंबा बावुमा, मर्चेंट डि लांगे, काइल एबोट, डेन पीएट. मैच का समय : सुबह 9 . 30 से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें