21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा निदेशक के यहां बिना दरबारी किये नहीं होता कोई काम : सीएम

शिक्षा निदेशक के यहां बिना दरबारी किये नहीं होता कोई काम : सीएमजनसंवाद केंद्र के तहत सीधी बात कार्यक्रम में सीएम ने कहाथानेदार केस करने की जगह कंप्रोमाइज पर क्यों देते हैं जोरलालपुर थानेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देशतीन मामलों में सीएम ने जांच का दिया निर्देशवरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा […]

शिक्षा निदेशक के यहां बिना दरबारी किये नहीं होता कोई काम : सीएमजनसंवाद केंद्र के तहत सीधी बात कार्यक्रम में सीएम ने कहाथानेदार केस करने की जगह कंप्रोमाइज पर क्यों देते हैं जोरलालपुर थानेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देशतीन मामलों में सीएम ने जांच का दिया निर्देशवरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा निदेशक के यहां बिना दरबारी किये कोई काम नहीं होता. शिक्षक दौड़ते रहते हैं और दरबारी करते हैं, तब शिक्षा निदेशक कोई काम करते हैं. उन्होंने स्कूली शिक्षा सचिव से कहा कि निदेशक के यहां ही कोई काम क्यों पेंडिंग रहता है. बिना दरबारी किये हुए वे काम को लंबित रखते हैं. सचिव इस मामले को गंभीरता से देखें. सीएम मंगलवार को सूचना भवन जनसंवाद केंद्र में आये मामलों की समीक्षा कर रहे थे. 20 मामलों की उन्होंने समीक्षा की. शिकायतकर्ता ने सीधे सीएम से बात की. गुमला जिले के लालचंद साहू की शिकायत थी कि अल्पसंख्यक मध्य विद्यालय के वे शिक्षक हैं. वर्ष 2010 से ही उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. निदेशक को सूचना दी गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बात पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए शिक्षा सचिव से कहा कि निदेशक क्यों मामलों को पेंडिंग रखते हैं. उन्होंने सचिव को अविलंब वेतन भुगतान कराने का निर्देश दिया. डीआइजी से जांच कराने का आदेशधनबाद से सीपीआइ नेता गोपीकांत बक्शी एक पीड़िता कल्पना देवी को लेकर आये हुए थे. उन्होंने बताया कि तीन अक्तूबर 2015 की रात करीब 11:00 बजे हरिजन बस्ती (काली बस्ती) स्थित कल्पना के घर पर पुलिस द्वारा तोड़फोड़ की गयी. खिड़की तोड़ कर अंदर जाकर महिलाओं से बदसलूकी की गयी. धक्का-मुक्की के दौरान कल्पना की गोद से नौ दिन का बच्चा जमीन पर गिर गया और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन धनबाद एसपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके बच्चे की गिरने से नहीं, बल्कि अस्पताल में निमोनिया से मौत हुई थी. मुख्यमंत्री श्री दास ने इस मामले की जांच डीआइजी स्तर के अधिकारी से कराने का आदेश दिया. वहीं पीड़िता को सीएम राहत कोष से 20 हजार रुपये मदद करने का भी आश्वासन दिया. एमडी को हाजिर होने का निर्देश फरवरी 2010 में खाद्य निगम चाईबासा से विरमित हुए जॉनसन कुजूर का भी मामला आया. उनका कहना था कि उनका कुल 52 माह का वेतन झारखंड राज्य खाद्य निगम के पास लंबित है. अधिकारियों ने कहा कि जॉनसन कुजूर पर 61 लाख रुपये गबन का आरोप है, इसलिए वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर सीएम ने एमडी को हाजिर होने का निर्देश दिया है. एसपी को जांच का निर्देशसाहेबगंज के शरीफ अंसारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगायी कि फुलभंगा गांव के आलम अंसारी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इस पर सीएम ने एसपी को खुद इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.लालपुर थानेदार पर कार्रवाई का निर्देशमुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान ही अचानक एक मुद्दा का जिक्र करते हुए कहा कि एक लड़की शादी नहीं करना चाहती, बल्कि पढ़ना चाहती है. वह लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी, तो उस पर कंप्रोमाइज करने का दबाव थानेदार क्यों दे रहा है, जबकि कोई शिकायत करने आये, तो शिकायत दर्ज की जाये. सीएम ने आइजी मुख्यालय आशीष बत्रा को लालपुर थानेदार पर कार्रवाई का निर्देश दिया. सीएम ने कई मामलों में कार्रवाई का निर्देश दिया है. कोडरमा के सुनील मंडल के मामले में उन्होंने पूरी घटना की फिर से समीक्षा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा चतरा के हंटरगंज में अवैध रूप से क्रशर चलाने की शिकायत पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया. अनवर अंसारी की जगह उसी नाम से दूसरे को इंदिरा आवास देने पर भी जांच का निर्देश दिया है. गोड्डा में चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना में मृतक के परिजनों को सीएम ने फिलहाल वृद्धा पेंशन देने का निर्देश दिया. हजारीबाग के पसाई गांव के राशन डीलर पर अनियमितता के आरोप पर भी सीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. जन संवाद केंद्र की नयी वेबसाइट का किया लोकार्पणसीएम ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की नयी वेबसाइट का लोकार्पण किया. इस वेबसाइट को नये सॉफ्टवेयर पर आधारित किया गया है, जहां अब अॉनलाइन शिकायतें भी दर्ज की जायेंगी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जन संवाद केंद्र में एक मई 2015 से लेकर अब तक 36822 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 16330 मामलों का निष्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि जब यह आरंभ हुआ था, तब पहला फोन शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना को किया गया था. कल सीएम ने उनकी इच्छा को पूरी करते हुए पवित्र मिट्टी भी ग्रहण कर ली है, जिसे तीन दिसंबर को सौंपा जायेगा. सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने शिकायतों पर सीएम को जानकारी दी. मनीष की मां ने सीएम के प्रति अभार जताया रातू स्थित विंध्यवासनी नगर निवासी संध्या देवी ने सीधी बात कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के प्रयास से ही उनका बेटा घर वापस लौट आया है. सीएम ने उनके पुत्र मनीष को आगे की पढ़ाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें