आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी कर रहे विकास के वादेजनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : विजय रविदासविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अभियान के तहत मंगलवार को वे तोलरा, मल्लाहटोली, निमियां, कधवन, उल्लीपहाड़ी, पहारगेरूऑ, जरका, सेवरा, पीपरा सहित दर्जनो गांवो का दौरा किया. दौरे के क्रम में विजय रविदास ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विजय रविदास ने कहा कि सभी जाति–धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. जनता के समर्थन से उत्साहित हूं. जनता को भी विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं उनके उम्मीदो पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि झूठे वादों के साथ नहीं नेक इरादों के साथ चुनाव में उतरा हूं. क्षेत्र का पूर्ण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है. जनसंपर्क अभियान में विजय रविदास के साथ युनूस खान, बुटन खान, ओमकार सिंह, इसलाम अंसारी, अशोक राम, मुंद्रिका यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पांडेय, भीम पांडेय सहित कई लोग शामिल थे. क्षेत्र का विकास करूंगा : शरत कुमारविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी शरत कुमार उर्फ बुलू पासवान ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत वे लालगढ़, पंजरी, नवगाढ़ा, सेमरी, अटरिया, बरीगांवा, भंडार सहित दर्जनो गांवों में जाकर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. शरत कुमार ने कहा कि मैं जात–पात की नहीं जमात व विकास की बात करता हूं. क्षेत्र के विकास के सपने को साकार करने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं. जनता ने अगर मौका दिया, तो विश्रामपुर जिप क्षेत्र का तस्वीर बदल दूंगा. जनसंपर्क अभियान में बुलू पासवान के साथ राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, राकेश सिंह, मनोज दुबे, पप्पू पासवान, मुकेश पासवान, विजय शर्मा, दिलीप सिंह सहित कई लोग शामिल थे. झूठे वादे नहीं, नेक इरादों के साथ आया हूं : संजय सिंहविश्रामपुर(पलामू).पंजरीकला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ राजनेता संजय सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को वे पंजरीकलॉ, नवगाढ़ा, सेमरी, अटरिया गांवों में जाकर लोगों से विकास के नाम पर समर्थन मांगा. श्री सिंंह ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. संजय सिंह ने कहा कि मैं झूठे वादों के साथ नहीं नेक व पक्के इरादों के साथ आया हूं. पंचायत के विकास का सपना दिल में लेकर जनता के अदालत में आया हूूं. निर्णय जनता को करना है कि उन्हें झूठे वादे करने वाले लोग चाहिए या फिर विकास के सपने को साकार करने वाला चाहिए. संजय सिंह के साथ जनसंपर्क में विपिन सिंह, बुचुन सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, विशुनदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जर्नादन सिंह, रामपरीखा सिंह, रामाशीष सिंह सहित कई लोग शामिल थे.जरूरतमंदों तक पहुंचाऊंगा लाभ : विनय दुबेविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत वे मंगलवार को अमवॉ, नवडिहा, अटरिया आदि गांवों में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विनय दुबे ने कहा कि लूट राज खत्म कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. न्याय के साथ विकास किया जायेगा. विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चिचत की जायेगी. जनसंपर्क में उनके साथ युवा भाजपा नेता ऋशिकेष दुबे, विक्की दुबे, अहमद मियां, बबलू साव, शिव पासवान, दिवाकर दुबे, अविनाश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.विकास की गति को और तेज किया जायेगा : श्यामा देवीविश्रामपुर(पलामू). तोलरा पंचायत के वर्तमान मुखिया श्यामा देवी दूसरी बार चुनाव मैदान में है. श्यामा देवी ने मंगलवार को पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्रीमती देवी ने पांच वर्ष के कार्यकाल का लेखा–जोखा ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए अपनी उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने विकास की गति को और तेज करने के लिए जनता से समर्थन मांगा. श्यामा देवी ने कहा कि पांच वर्ष में तोलरा पंचायत की जनता का आवाज बुलंद रहा है. सीमित संसाधनों में जितना हो सकता था, उसे कराया गया है. योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया है.विकास के लिए परिवर्तन जरूरी : सुमित्र सिंहविश्रामपुर(पलामू).तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमित्र सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत सुमित्र सिंह आज पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से मिली. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुमित्र सिंह ने कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. तोलरा पंचायत में परिवर्तन की लहर भी चल रही है. जनता नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं आरोप–प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहती, लेकिन जनता के साथ पिछले पांच साल में जो भेद–भाव हुआ है. वह ठीक नही था.
BREAKING NEWS
आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी कर रहे विकास के वादे
आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी कर रहे विकास के वादेजनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : विजय रविदासविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अभियान के तहत मंगलवार को वे तोलरा, मल्लाहटोली, निमियां, कधवन, उल्लीपहाड़ी, पहारगेरूऑ, जरका, सेवरा, पीपरा सहित दर्जनो गांवो का दौरा किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement