महिलाकर्मियों ने चाइल्ड केयर लीव मांगा (फोटो : ट्रैक में ) निदेशक कार्मिक से मुलाकात की महिला कर्मियों ने रांची . सीसीएल के विभिन्न विभाग की महिला कर्मियों ने चाइल्ड केयर लीव मांगा है. सोमवार को इस मुद्दे को लेकर विभिन्न विभागों की करीब 50 महिलाकर्मियों ने निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र से मुलाकात की और उनको ज्ञापन दिया. महिलाओं ने बताया कि पांच जनवरी 2013 को भी इसी मुद्दे को लेकर बात हुई थी. उस समय आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं निकल पाया. वहीं महिला अधिकारियों को यह सुविधा 30 अगस्त 2012 से ही मिल रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी सभी महिलाओं को बच्चों को पालने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस मुद्दे को लेकर कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में भी महिलाएं आंदोलनरत हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बच्चा पालने के लिए 730 दिन छुट्टी मिल रही है. इसी तर्ज पर कर्मियों को भी सुविधा मिलनी चाहिए. इसमें सीसीएल सीकेएस की किरण कुमारी, मान्या मुरमू, सीमा कुमारी, सुमन मिश्र, अनिता मिंज, सर्जना कुमारी, फरहत जहां, लिपिका भट्टाचार्या, निकिता जालान, मीना देवी आदि मौजूद थीं. बालवाड़ी निर्माण की मांग सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने संस्थान में काम करने वाली महिला कर्मियों के लिए बालवाड़ी निर्माण की मांग की है. निदेशक कार्मिक से कहा कि बालवाड़ी नहीं होने के कारण बच्चों वाली महिलाओं को परेशानी हो रही है. संघ की सदस्य किरण कुमारी ने बताया कि कार्यक्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को स्तनपान कराने में परेशानी हो रही है.
BREAKING NEWS
महिलाकर्मियों ने चाइल्ड केयर लीव मांगा
महिलाकर्मियों ने चाइल्ड केयर लीव मांगा (फोटो : ट्रैक में ) निदेशक कार्मिक से मुलाकात की महिला कर्मियों ने रांची . सीसीएल के विभिन्न विभाग की महिला कर्मियों ने चाइल्ड केयर लीव मांगा है. सोमवार को इस मुद्दे को लेकर विभिन्न विभागों की करीब 50 महिलाकर्मियों ने निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र से मुलाकात की और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement