बूथ पर धांधली को लेकर ग्रामीणों का रोड जाम डीसी, एसपी पहुंचे, दिया कार्रवाई का भरोसाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के पतरा पंचायत के टांडपतरा के मतदान केंद्र संख्या 24, 25 पर व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया पद के प्रत्याशी भवनाथ सिंह ने इन दोनो मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करायी है. मतदान केंद्र संख्या 25 के मत पत्र,मतपेटी के साथ व मतदानकर्मी को ले गये और अपने पक्ष में वोट डाले, साथ ही 24 मतदान केंद्र पर मुखिया पद के एक अन्य प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद के साथ मारपीट भी की गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद लोग जमा हो गये और वहां मतदान केंद्र पर मौजूद मतदानकर्मियों को घेर लिया और सड़क जाम कर दिया. यह सूचना पाकर पहले पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि पहुंचे. उग्र ग्रामीणों को उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग डीसी एसपी को बुलाने पर अड़े थे. उसके बाद डीसी के श्रीनिवासन, एसपी मयूर पटेल वहां पहुंचे. उनलोगों ने ग्रामीणो को समझाया, उसके बाद लोग शांत हुए. लोगों का कहना था कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था, इसी बीच दोपहर में प्रत्याशी भवनाथ सिंह पहुंचे और मतपेटी के साथ मतदानकर्मी को लेकर चले गये. लोगो का कहना था कि इस कार्य में पुलिस व मतदानकर्मियों की भी सहभागिता थी. क्योंकि जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो पडवा पुलिस ने विरोध करने वाले ग्रामीणों को ही निशाना बनाया. इसे लेकर आक्रोश भडका. लोग सडक पर उतर गये. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. इधर जानकारी मिलने के बाद पडवा जिप सदस्य प्रत्याशी गीता मेहता, झाविमो नेता राजन मेहता, अखिलेश्वर प्रसाद, ब्रजभूषण मेहता आदि वहां पहुंचे.होगा पुनर्मतदान : डीसीइस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों को उपायुक्त के श्रीनिवासन ने समझाया. भरोसा दिलाया कि मामले की जांच करने के बाद यदि जरूरी हुआ, तो इन दोनों मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. इसलिए ग्रामीण आक्रोश में न रहे, प्रशासन सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद उचित निर्णय लेगी.दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसपीएसपी मयूर पटेल ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मामले में जांच का आदेश दिया गया है. यह भी देखा जायेगा कि सुरक्षाकर्मियों के तैनाती के बाद भी आखिर इस तरह का हंगामा कैसे हुआ.
BREAKING NEWS
बूथ पर धांधली को लेकर ग्रामीणों का रोड जाम
बूथ पर धांधली को लेकर ग्रामीणों का रोड जाम डीसी, एसपी पहुंचे, दिया कार्रवाई का भरोसाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के पतरा पंचायत के टांडपतरा के मतदान केंद्र संख्या 24, 25 पर व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया पद के प्रत्याशी भवनाथ सिंह ने इन दोनो मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement