बेकाबू हुए पुलिस के कई अफसर-जवान पुलिस के लोग न सिर्फ पोस्ता (अफीम) की खेती में शामिल हैं, जाली नोट के कारोबारियों को भी मदद करते हैं सुरजीत सिंह, रांचीअपराध पर लगाम लगाने में विफल पुलिस के कई कनीय पदाधिकारी और जवान बेकाबू हो गये हैं. वह न तो ठीक से ड्यूटी करते हैं और न ही कर्तव्य के प्रति ईमानदार हैं. इस साल हुई घटनाओं से पता चलता है कि पुलिस के लोग न सिर्फ पोस्ता (अफीम) की खेती में शामिल हैं, जाली नोट के कारोबारियों को भी मदद करते हैं. गलत सुपरविजन कर निर्दोष व्यक्ति को जेल भी भेजने का काम करते हैं. व्यवहार सुधारने की कोशिश भी नहींपुलिस विभाग के कनीय पदाधिकारियों और जवानों के व्यवहार में सुधार आये, इसके लिए सीनियर अफसर बयान तो देते हैं. पर, सुधार के लिए गंभीर कोशिश नहीं की जाती. डीजीपी डीके पांडेय ने पद संभालने के बाद इसे लेकर गंभीरता दिखायी थी. पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार न करने और लोगों से अच्छा व्यवहार करने की शपथ दिलवायी थी. लेकिन यह प्रक्रिया भी अब बंद हो गयी है. विभाग में पदाधिकारियों को न तो समय पर ट्रेनिंग दी जाती है और न आम लोगों से व्यवहार को लेकर प्रशिक्षण या रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जाता है. सीनियर पुलिस अफसरों का कहना है कि रिफ्रेशर कोर्स के जरिये पदाधिकारियों और जवानों के व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सकता है. पुलिसकर्मियों को लगातार यह बताने की जरूरत है कि क्या गलत है और क्या सही. इस साल की घटनाएं17 जनवरी : रांची डीआइजी ने बुंडू में निरीक्षण किया. बुंडू डीएसपी और थानेदार गायब मिले.03 फरवरी : सरायकेला में सिपाही विनोद कुमार साहू व गौरव कुमार ट्रक चालक से वसूली करते मिले.05 फरवरी : चतरा एसपी का बयान आया कि पोस्ता की खेती में पुलिसकर्मी भी शामिल है.06 फरवरी : गुमला के तीन पुलिसकर्मी ने पांच लाख रुपये लेकर जाली नोट के कारोबारियों को छोड़ा, प्राथमिकी दर्ज.14 फरवरी : धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर पुलिस की मिलीभगत से अवैध वसूली, थाना प्रभारी निलंबित किये गये.20 फरवरी : रांची पुलिस ने निर्दोष वृद्ध व्यक्ति मो फहीमुद्दीन को जेल भेज दिया, जांच के बाद छूटे.20 मार्च : रिम्स में इलाज के बाद कैदी को कोडरमा लेकर जा रहे पुलिस के जवान रेड लाइट एरिया पहुंचे, हथियार के साथ पकड़े गये. 29 मार्च : लातेहार के तरवाडीह के खैरा जागीर गांव में पुलिस ने माओवादियों से संबंध होने के आरोप में ग्रामीणों को पीटा.21 अप्रैल : गिरिडीह के पीरटांड़ के चतरो गांव में जवानों ने महिलाओं के साथ मारपीट की.03 मई : चुटिया थाना की पुलिस ने 10 साल के बच्चे के साथ थाने में मारपीट की, मुंशी निलंबित.05 मई : गुमला के भरनो में ग्रामीण को पीटने के बाद ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवानों को बंधक बनाया, लिखित माफीनामा देकर छूटे.11 मई : लातेहार के बरवाडीह के बेतला में ग्रामीणों ने जवान पर बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया.12 मई : गुमला के बिशुनपुर के बनारी गांव में सीआरपीएफ जवानों ने बीएसएफ जवान को पीटा, विरोध में सड़क जाम.19 मई : गोंदा थाना के सिपाही ब्रजेश कुमार ने इंद्रपुरी रोड नंबर-10 निवासी कृष श्रीवास्तव (10) को पीट कर हाथ तोड़ दिया.19 जून : अरगोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार ने कार्तिक तिग्गा नामक युवक के घर में घूस कर तोड़-फोड़ की. 26 जून : पलामू के लेस्लीगंज में जैप के जवानों ने व्यवसायी योगेंद्र लाल के साथ मारपीट की.26 नवंबर : बोकारो की महिला थाना प्रभारी का दुष्कर्म के मामले को दो लाख लेकर मैनेज करने का आॅडियो वायरल हुआ.17 नवंबर : चतरा के ईटखोरी थाना प्रभारी ने शराब दुकानदार के साथ मारपीट की, वीडियो वायरल हुआ.
BREAKING NEWS
बेकाबू हुए पुलिस के कई अफसर-जवान
बेकाबू हुए पुलिस के कई अफसर-जवान पुलिस के लोग न सिर्फ पोस्ता (अफीम) की खेती में शामिल हैं, जाली नोट के कारोबारियों को भी मदद करते हैं सुरजीत सिंह, रांचीअपराध पर लगाम लगाने में विफल पुलिस के कई कनीय पदाधिकारी और जवान बेकाबू हो गये हैं. वह न तो ठीक से ड्यूटी करते हैं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement