18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3….बेतला व पोखरी में शांतिपूर्ण मतदान

3….बेतला व पोखरी में शांतिपूर्ण मतदान 28 डालपीएच-10, 11, 12. 28 डालपीएच-9बेतला. बेतला इलाके में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. बेतला, केचकी व पोखरी पंचायत के 11229 मतदाताओं में 71 प्रतिशत मतदान हुआ. पोखरी में 2628 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 3673 है. बेतला, पोखरी […]

3….बेतला व पोखरी में शांतिपूर्ण मतदान 28 डालपीएच-10, 11, 12. 28 डालपीएच-9बेतला. बेतला इलाके में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. बेतला, केचकी व पोखरी पंचायत के 11229 मतदाताओं में 71 प्रतिशत मतदान हुआ. पोखरी में 2628 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 3673 है. बेतला, पोखरी व केचकी पंचायत के विभिन्न बूथों पर एआरओ रामसुंदर दास, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.सरईडीह के वार्ड नौ में हंगामा28 डालपीएच 15 व 13… हंगामा करते बूथ एजेंट व पीओकेचकी पंचायत के सरईडीह के वार्ड नौ में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बूथ एजेंटों को केंद्र से बाहर कर दिया गया. बूथ एजेंट का आरोप था कि पीठासीन पदाधिकारी फेबिनियास टोपनो द्वारा प्रत्याशी विशेष के लिए काम किया जा रहा है. बूथ एजेंटों ने बोगस मतदान कराने का भी आरोप लगाया. दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया. उन्होंने सभी बूथ एजेंटों को पुन: केंद्र पर बैठने की बात कही. वहीं बूथ एजेंटों का कहना था कि 100 से अधिक बोगस वोट डाले गये हैं, इसलिए वार्ड नौ का मतदान रद्द किया जाये. हालांकि दंडाधिकारी व पीठासीन पदाधिकारी ने इससे इनकार किया. पीठासीन पदाधिकारी फेबिनियास एक्का ने बताया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी है. उन्होंने किसी प्रत्याशी विशेष के लिए काम नहीं किया.मतपेटी बदला गयाबेतला के वार्ड संख्या 12 में मतपेटी के खराब होने के कारण उसे बदला गया. इस बीच अफवाह फैल गयी कि पूर्व में ही किसी प्रत्याशी द्वारा मतपत्र डाल दिया गया. इसलिए मतपत्र को पेटी में डालने में परेशानी हो रही है. निर्वाची पदाधिकारी ने वहां आकर जांच की और इसके बाद मतपेटी को बदला गया.मतदान को लेकर वृद्धों में भी दिखा उत्साह फोटो-28 डालपीएच-14पंचायत चुनाव को लेकर वृद्धों में भी उत्साह देखा गया. बेतला, पोखरी व केचकी पंचायत के विभिन्न बूथों पर वृद्ध व बीमार लोग भी मतदान करने के लिए पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें