17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक पर माओवादियों ने किया हमला

संवेदक पर माओवादियों ने किया हमला कार पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे संवेदकफोटो-नेट से : गोली की निशान दिखाते संवेदकप्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).पीपरा थाना क्षेत्र के गहोरा मवि के पास माओवादियों ने संवेदक मोहन गुप्ता पर हमला किया. संवेदक श्री गुप्ता एक शादी समारोह में भाग लेकर दोपहर के करीब 1.20 बजे पीपरा होते हुए वापस […]

संवेदक पर माओवादियों ने किया हमला कार पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे संवेदकफोटो-नेट से : गोली की निशान दिखाते संवेदकप्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).पीपरा थाना क्षेत्र के गहोरा मवि के पास माओवादियों ने संवेदक मोहन गुप्ता पर हमला किया. संवेदक श्री गुप्ता एक शादी समारोह में भाग लेकर दोपहर के करीब 1.20 बजे पीपरा होते हुए वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गहोरा मवि के सामने नहर के पास खेत में चार-पांच की संख्या में माओवादी घात लगाये बैठे थे. जैसे ही उनकी कार वहां पहुंची, उनलोगों ने वाहन रोकने को कहा. स्थिति को भांपते हुए श्री गुप्ता ने अपनी कार की गति तेज कर दी. यह देखकर माओवादी उन्हें लक्ष्य कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. कहा जाता है कि माओवादियों ने 20 चक्र फायरिंग की, लेकिन वहां से बच निकलने में मोहन गुप्ता सफल रहे. तरवन कला के पास उनकी वाहन भी खराब हो गयी, उसके बाद वह मोटरसाइकिल से वापस लौटे. सूचना मिलने के बाद पीपरा थाना की पुलिस ने छापामारी अभियान तेज कर दिया है. अभियान एसपी कन्हैया सिंह के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. इलाके में चारोतरफ से घेराबंदी की गयी है. इस मामले में संदेह के आधार पर एक को पकडा भी किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में संवेदक मोहन गुप्ता ने कहा है कि चार-पांच की संख्या में माओवादी थे, जिसमें वह तीन को पहचान लिया है. इसमें रघु जी, रीतेश जी और संजय जी शामिल थे. उनलोगों के पास एके 47 था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें