शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता जरूरी : शशिशेखर किशुनपुर में सांसद आदर्श ग्राम में स्वच्छता मिशन के तहत बैठक फोटो 26डालपीएच 20कैप्सन: बैठक में शामिल इइ व समूह के महिलाएंप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.जिले के पाटन प्रखंड के किशुनपुर में सांसद आदर्श ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बैठक का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह मौजूद थे. बैठक में स्वयं सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित हुई. कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता भारत मिशन के जिला समन्यवक कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि सांसद आर्दश ग्राम में हर घरों में शौचालय का निर्माण हो, इसके लिए महिलाओं में जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि घरों में शौचालय नहीं होने से मां-बहनों को बाहर जाना पड़ता है. सरकार का प्रयास है कि हर घरों में शौचालय हो. इसके प्रति खासकर महिलाओं को आगे आना होगा. शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को राशि के लिए कही परेशान होने की जरूरत है. उन्हें विभाग द्वारा 12000 रुपये एकमुश्त राशि बैंक के माध्यम से दिया जाता है. जिनके घरों में शौचालय नहीं, वह ग्राम जल व स्वच्छता समिति से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. उनका सत्यापन कर शौचालय निर्माण का आदेश दे दिया जायेगा. किसी तरह परेशानी हो, तो विभाग में आकर मिल सकते है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने में आपसभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि पलामू जिला को 2018 तक शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आमलोगों के प्रयास से यह संभव है. मौक पर अंचल समन्यवक संतोष कुमार, राष्ट्रीय आजिवीका मिशन के गुंजन कुमार सहित काफी संख्या में समूह के महिलाएं मौजूद थी.
शौचालय नर्मिाण को लेकर जागरूकता जरूरी : शशिशेखर
शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता जरूरी : शशिशेखर किशुनपुर में सांसद आदर्श ग्राम में स्वच्छता मिशन के तहत बैठक फोटो 26डालपीएच 20कैप्सन: बैठक में शामिल इइ व समूह के महिलाएंप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.जिले के पाटन प्रखंड के किशुनपुर में सांसद आदर्श ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बैठक का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement