21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और बांग्लादेश में होगा फाइनल

भारत और बांग्लादेश में होगा फाइनल अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीजएजेंसियां, कोलकाताबांग्लादेश ने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा कर अंडर-19 त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा. ऑफ स्पिनर सईद सरकार (छह रन देकर तीन) और बायें हाथ के स्पिनर […]

भारत और बांग्लादेश में होगा फाइनल अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीजएजेंसियां, कोलकाताबांग्लादेश ने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा कर अंडर-19 त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा. ऑफ स्पिनर सईद सरकार (छह रन देकर तीन) और बायें हाथ के स्पिनर सालेह अहमद शावोन गाजी (32 रन देकर तीन) ने तीन-तीन विकेट लिये, जिससे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम इस करो या मरोवाले मैच में 26.2 ओवर में 99 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से तारिक स्टेनिकजई ने सर्वाधिक 27 रन बनाये. बांग्लादेश ने इसके बाद 25 से भी कम ओवरों में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर दिया. बांग्लादेश का स्कोर 7.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 29 रन था, लेकिन कप्तान मेहदी हसन मिराज (नाबाद 37) और नजमुल हुसैन शांतो (नाबाद 38) ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की अटूट साझेदारी निभायी, जिससे उसकी टीम 24.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंच कर बोनस अंक हासिल करने में सफल रही. अफगानिस्तान की टीम इस तरह से टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी. बांग्लादेश के नौ अंक रहे और उसने दूसरे स्थान पर रहते हुए रविवार को होनेवाले फाइनल में जगह बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें