डीलर को पांच घंटे तक बंधक बनाया गुमला- फोरी गांव के ग्रामीणों ने डीलर मो जैनुल काे घेरा- ग्रमीणाें का आराेप, पैसे लेकर राशन कार्ड बांटा गया – पंचायत सेवक पर पैसा लिये जाने का आराेपकाेटगांव के लोग धैर्य रखें. सभी का राशन कार्ड बनेगा. पंचायत चुनाव के बाद सर्वे करा कर गरीब लोगों का कार्ड बनाया जायेगा.दिनेशचंद्र मिश्र, डीसी, गुमला 25 गुम 4 में डीलर को घेरकर खड़े लोगप्रतिनिधि, गुमलागुमला से 15 किमी दूर फोरी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार काे राशन डीलर मोहम्मद जैनुल को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखे. गरीब परिवार का राशन कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण नाराजगी जता रहे थे. उनका आराेप है कि जिनका नया राशन कार्ड बना है, उनसे दो से पांच सौ रुपये वसूले गये हैं. पंचायत सेवक ने कुछ बिचौलिये के माध्यम से पैसा वसूला है. गांव में पंचायत सेवक को बुलाया गया था, पर वह नहीं आया. पंचायत सेवक के कहने पर डीलर गांव पहुंचा, तो ग्रामीणाें ने उसे बंधक बना लिया. सुबह आठ से एक बजे तक डीलर गांव में ही फंसा रहा. मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद उसे मुक्त किया गया. राशन का उठाव नहीं करेंगेग्रामीणों ने कहा है कि जब तक पूरे गांव के लाेगाें का राशन कार्ड नहीं बनता है, तब तक राशन का उठाव नहीं होगा. उन्हाेंने पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अाराेप लगाया कि ग्राम सभा के बिना ही राशन कार्ड के लाभुकों का चयन किया गया है. इनमें वैसे लोग हैं, जो संपन्न व सरकारी पेशे में हैं. कुल 1500 परिवार, कार्ड बना 386 काफोरी गांव में 1500 परिवार हैं. मात्र 386 लोगों का ही राशन कार्ड बना है. डीलर मो जैनुल ने बताया कि गांव में 150 मुसलिम परिवार हैं, पर 14 का ही कार्ड बना है. इसमें उसका कोई कसूर नहीं है.
BREAKING NEWS
डीलर को पांच घंटे तक बंधक बनाया
डीलर को पांच घंटे तक बंधक बनाया गुमला- फोरी गांव के ग्रामीणों ने डीलर मो जैनुल काे घेरा- ग्रमीणाें का आराेप, पैसे लेकर राशन कार्ड बांटा गया – पंचायत सेवक पर पैसा लिये जाने का आराेपकाेटगांव के लोग धैर्य रखें. सभी का राशन कार्ड बनेगा. पंचायत चुनाव के बाद सर्वे करा कर गरीब लोगों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement