29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…क्षेत्र को शक्षिति व विकसित बनायेंगे : डॉ दव्यिा

पंचु…क्षेत्र को शिक्षित व विकसित बनायेंगे : डॉ दिव्या फोटो-25 डालपीएच-3कैप्सन-जनसंपर्क में डॉ दिव्या तिवारीपोलपोल(पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी डॉ दिव्या तिवारी ने जिप क्षेत्र के पोलपोल बाजार, लहसुनिया, चियांकी, गनके आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह सेवा के […]

पंचु…क्षेत्र को शिक्षित व विकसित बनायेंगे : डॉ दिव्या फोटो-25 डालपीएच-3कैप्सन-जनसंपर्क में डॉ दिव्या तिवारीपोलपोल(पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी डॉ दिव्या तिवारी ने जिप क्षेत्र के पोलपोल बाजार, लहसुनिया, चियांकी, गनके आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह सेवा के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. जिप क्षेत्र को शिक्षित, सिंचित व विकसित बनाना उनका लक्ष्य है. विकास के मामले में यह इलाका आज भी काफी पीछे है. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना समर्थन देती है तो वह इस इलाके को विकास के मामले में नंबर वन बनाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. जनसंपर्क अभियान में राजेंद्र तिवारी, सुदेश्वर प्रजापति, श्रीकांत तिवारी, दिनेश भुइंया, नारद यादव सहित कई लोग शामिल थे.किसानों के खेतों तक पहुंचायेंगे पानी : योगेंद्रफोटो-25 डालपीएच-4पोलपोल. मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के प्रत्याशी योगेंद्रनाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को जिप क्षेत्र के पोखराहा, केवटबार, सालो, ढौठवाटांड आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचान कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना उनका लक्ष्य है. वह राजनीति में सेवा भावना के साथ आये हैं. शुरू से ही वह सामाजिक कार्यों में बढचढ कर हिस्सा लेते रहे हैं, जिसका लाभ आज उन्हें लोगों के आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है. मौके पर विश्वास सिंह, रामदुलार सिंह, निकलेश कुमार, ईश्वरी प्रसाद, राजबली भुुइयां, संजय राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें