23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…गरीबों को दिलायेंगे सम्मान : सुमत्रिा

पंचु…गरीबों को दिलायेंगे सम्मान : सुमित्रा सुमित्रा ने किया रोड शोफोटो-25 डालपीएच-1कैप्सन-रोड शो में शामिल सुमित्रा व अन्यपड़वा(पलामू). लोहडा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सुमित्रा देवी उर्फ सुमिता देवी ने बुधवार को पंचायत क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान श्रीमती देवी ने लोगों से पंचायत के विकास के लिए टीपा छाप पर मुहर […]

पंचु…गरीबों को दिलायेंगे सम्मान : सुमित्रा सुमित्रा ने किया रोड शोफोटो-25 डालपीएच-1कैप्सन-रोड शो में शामिल सुमित्रा व अन्यपड़वा(पलामू). लोहडा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सुमित्रा देवी उर्फ सुमिता देवी ने बुधवार को पंचायत क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान श्रीमती देवी ने लोगों से पंचायत के विकास के लिए टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में विकास का जो माहौल बनाया था, उसे बनाये रखने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. कुछ लोग चुनाव के समय लोगों को बरगलाने के लिए आ गये हैं. वैसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में उन्होंने गरीबों को मान-सम्मान दिलाने का काम किया है और भविष्य में भी गरीबों की बनी रहेंगी. श्रीमती देवी गडेरियाडीह,बासु, बनखेता में रोड शो किया. इस मौके पर विक्रम पाल, गया पाल, वीरेंद्र राम, ललू ठाकुर, रामनवमी पासवान, बिहारी पाल, रमेश पासवान, संजय पाल, ओमप्रकाश शर्मा, मंदीप राम, छठन राम, राजकुमार राम, अशोक बैठा, लाल बहादूर बैठा, अमरेश बैठा, सुभाष बैठा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें