महायज्ञ में उमड़ी भीड़
मेदिनीनगर : वृंदावन से आयीं साध्वी सुहृदय गिरी ने कहा कि प्रभु श्री राम ने त्रेता युग में आतंकवाद का खात्मा कर भक्तों की रक्षा की थी. वे सोमवार को साहित्य समाज स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ के 61 वें अधिवेशन में प्रवचन दे रही थी.
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का अवतार मानव कल्याण के लिए हुआ. त्रेता युग में असुरों का उपद्रव चरम पर था. प्रभु श्रीराम ने असुरों का संहार कर भक्तों की रक्षा की व सनातन धर्म की स्थापना की.
साध्वी सुहृदय गिरी ने प्रभु श्रीराम के अवतार, ताड़का बध व पुष्पवाटिका में राम–जानकी मिलन प्रसंग की मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया. वहीं पंडित रामाश्रय रामायणी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की कथा लोक व परलोक का सुख प्रदान करती है. मानव जीवन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब लोग मोह निशा से जागकर परमात्मा प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ करेंगे. संतो की सेवा, सत्संग व भागवत भजन ही जगत का सार है. प्रवचन में श्रोताओं की भीड़ उमड़ी थी.