प्रमुख पद पर टिकी है प्रत्याशियों की नजर अनारक्षित सीटों के अधिकांश प्रत्याशी प्रमुख के दावेदार हैं रमना(गढ़वा). जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, पूरे क्षेत्र में चुनावी सरगरमी बढ़ती जा रही है. प्रखंड के सभी पंचायतों में जिला परिषद सदस्य, बीडीसी व मुखिया के प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. प्रखंड में विशेषकर प्रमुख पद को लेकर भारी मारा-मारी है. प्रमुख का पद अनारक्षित होने के कारण अनेक बीडीसी प्रत्याशी की नजर प्रमुख पद पर टिकी हुई है. अधिकांश प्रत्याशियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बीडीसी का चुनाव जीतने के बाद प्रमुख बनना है. कई प्रत्याशी अपने पंचायतों में इसी बात का प्रचार कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद उनका प्रत्याशी इस प्रखंड का प्रमुख होगा.विदित हो कि प्रखंड में 14 बीडीसी के पद हैं. इनमें सात आरक्षित हैं, जबकि तीन अन्य के लिए है. आरक्षित सीटों पर लड़ाई बड़ी दिलचस्प बनी हुई है. प्रखंड प्रमुख के दावेदारी का विश्लेषण करें, तो निवर्तमान प्रमुख प्रमिला देवी के अलावा रमना पंचायत से बुधन सिंह, प्रभात कुमार, श्री प्रसाद, देवेंद्र गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, सोनू सिंह, देंवेंद्र यादव, हारादाग से प्रेम साह सहित कई अन्य उम्मीदवार हैं, जिनकी नजर प्रमुख पद पर टिकी हुई है. लेकिन अभी तो बीडीसी का चुनाव उनके सामने है. क्योंकि बीडीसी का चुनाव जीतने के बाद ही प्रमुख पद के लिए वे अपना प्रयास कर सकेंगे.
BREAKING NEWS
प्रमुख पद पर टिकी है प्रत्याशियों की नजर
प्रमुख पद पर टिकी है प्रत्याशियों की नजर अनारक्षित सीटों के अधिकांश प्रत्याशी प्रमुख के दावेदार हैं रमना(गढ़वा). जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, पूरे क्षेत्र में चुनावी सरगरमी बढ़ती जा रही है. प्रखंड के सभी पंचायतों में जिला परिषद सदस्य, बीडीसी व मुखिया के प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement