अोके…पंचायत के विकास के लिए साथ दें : सुशीला 23 डालपीएच-11बेतला. बेतला पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी सुशीला देवी ने समर्थकों के साथ बेतला, कोलपुरवा, कुटमू, पोखरी खुर्द सहित कई गांवों का दौरा किया. लोगों से कीप छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि पंचायत के विकास के लिए एक बार सेवा का अवसर दें. मौके पर प्रेम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.चहुंमुखी विकास करेंगे: अफजल23 डालपीएच-12बेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी अफजल अंसारी ने पोखरी, कुशहा बथान, लालीमाटी, भुताही सहित कई गांवों का दौरा कर फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके के चहुंमुखी विकास के लिए जनता उन्हें मौका दे.बेतला को बनायेंगे नंबर वन पंचायत: आफताबबेतला. बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी ने बेतला, कुटमू, कोलपुरवा, अखरा सहित कई गांवों का दौरा किया. फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. बेतला को बनायेंगे मॉडल पंचायत : लक्ष्मीबेतला. बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद के कार्यालय का उदघाटन कुटमू ग्राम के प्रधान रामचरितर सिंह ने किया. मौके पर लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि जनता उन्हें मौका दे. वह चुनाव जीतते हैं तो बेतला को मॉडल पंचायत बनायेंगे. उन्होंने लोगों से शतरंज बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर जयगोविंद मिस्त्री, कन्हाई सिंह, जयप्रकाश रजक, रमेश सिंह, विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.नाजिम परवीन ने मांगा समर्थन23 डालपीएच-19बेतला. बरवाडीह पश्चिमी जिप क्षेत्र से प्रत्याशी नाजिम परवीन ने बेतला, पोखरी, कुटमू सहित कई गांवों का दौरा किया. लोगों से बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता एक बार सेवा का मौका दे. वह क्षेत्र का समुचित विकास करेंगी.विकास की लंबी लकीर खींचूंगी : मीनाबेतला. बरवाडीह पश्चिमी जिपस क्षेत्र की प्रत्याशी मीना देवी का कार्यालय कुटमू मोड़ पर खुला. उदघाटन समाजसेवी अमरेश प्रसाद, रामकेश्वर सिंह व प्रत्याशी मीना देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मीना देवी ने कहा कि वह विकास की लंबी लकीर खीचेंगी. जनता उन्हें सेवा का अवसर दें. उन्होंने डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर उमेश प्रसाद, गोपाल मिस्त्री, ज्वाला प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके…पंचायत के विकास के लिए साथ दें : सुशीला
अोके…पंचायत के विकास के लिए साथ दें : सुशीला 23 डालपीएच-11बेतला. बेतला पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी सुशीला देवी ने समर्थकों के साथ बेतला, कोलपुरवा, कुटमू, पोखरी खुर्द सहित कई गांवों का दौरा किया. लोगों से कीप छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि पंचायत के विकास के लिए एक बार सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement