पंचु…सबको मिलेगा मान-सम्मान : सुधा फोटो-22 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में सुधा देवी व अन्यपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी सुधा देवी ने जिप क्षेत्र के गडेरियाडीह, बासु, लोहडी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से विकास के लिए डिजल पंप छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यदि उन्हे अपना आशीर्वाद देती है, तो वह सबको को मान-सम्मान देने का काम करेंगी. इसके साथ ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. किसानों की खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. आज सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण ही किसान सुखाड़ का मार झेल रहे हैं. क्षेत्र से पलायन शुरू हो गया है. इस मौके पर रामाधार सिंह, अखिलेश सिंह, शिवव्रत बैठा, मुनारिक राम, बबलू सिंह, उपेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे.सेवक के रूप में करूंगी काम : गीताफोटो-22 डालपीएच-11कैप्सन-जनसंपर्क में गीता व अन्यपड़वा. पड़वा जिप क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी गीता देवी ने जिप क्षेत्र के कजरमा, चक्रउदरपुर, मझिआंव, रबदी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी के साथ क्षेत्र के लोगों की सेवा की है. पुन: उन्हें जनता का समर्थन मिलता है तो वह जनता के सेवक के रूप में काम करेंगी. सरकार द्वारा जो भी उन्हें संसाधन दिया गया था, उस संसाधन से क्षेत्र में विकास कार्य किया गया है. जो भी अधूरे कार्य है, उसे आने वाले पांच वर्ष में किया जायेगा. झाविमो नेता राजन मेहता ने पड़वा में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोट छाप पर मुहर लगाकर गीता देवी को विजयी बनायें और सेवा करने का अवसर दें. इस मौके पर धमेंद्र ठाकुर, अनिल मेहता, जीतेंद्र मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.सुमित्रा ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-22 डालपीएच-4कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुमित्रा व अन्यपड़वा. लोहडा पंचायत के मुखिया सह प्रत्याशी सुमित्रा देवी उर्फ सुमिता देवी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी के साथ पांच साल पंचायत के लोगों की सेवा की है. पुन: सेवा करने का अवसर देने की अपील की है. जनसंपर्क अभियान में मंदीप राम, राजकुमार राम, योगेंद्र राम, प्रवेश राम सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचु…सबको मिलेगा मान-सम्मान : सुधा
पंचु…सबको मिलेगा मान-सम्मान : सुधा फोटो-22 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में सुधा देवी व अन्यपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी सुधा देवी ने जिप क्षेत्र के गडेरियाडीह, बासु, लोहडी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से विकास के लिए डिजल पंप छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यदि उन्हे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement