खराैंधी में हत्या, ग्रामीणों का हंगामागढ़वाएसडीपीओ के साथ नोक-झोंक- सुंडी गांव का था राजकरण बैठा- पंचायत चुनाव प्रचार में था सक्रिय22जीडब्ल्यूपीएच19-घटनास्थल पर हंगामा करते ग्रामीण22जीडब्ल्यूपीएच20-शव की शिनाख्त करते एसडीपीओ मनीष कुमार खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में राजकरण बैठा(57) की हत्या कर दी गयी. उसका शव पंडा नदी के किनारे मिला. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा किया. मौके पर पहुंचे नगरऊंटारी के एसडीपीओ मनीष कुमार को शव ले जाने से रोक दिया. मनीष कुमार व ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक हुई. ग्रामीण दोषी को गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रित को दस लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. बाद में नगरउंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह के आश्वासन पर अपराह्न करीब दो बजे शव को उठाया गया. इस मामले में अमरेश शर्मा नामक व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. चुनाव प्रचार में सक्रिय था राजकरण राजकरण बैठा पंचायत चुनाव में मुखिया के प्रत्याशी के पक्ष में लगा हुआ था. सुबह वह शौच के लिए निकला था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी एक आंख बाहर निकला था. पीठ व छाती पर चाेट के निशान थे. दोनों हाथ भी टूटे हुए थे. एसडीपीओ मनीष कुमार ने भी हत्या की आशंका जतायी.एसडीपीओ के खिलाफ नारेबाजी घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कु मार के खिलाफ नारेबाजी की. एसडीपीआे ने अपशब्द भाषा का प्रयोग किया. इस पर उपस्थित लोग और आक्रोशित हो उठे. बाद में एसडीपीओ के क्षमा मांगने पर मामला शांत हुआ.
BREAKING NEWS
खरौंधी में हत्या, ग्रामीणों का हंगामा
खराैंधी में हत्या, ग्रामीणों का हंगामागढ़वाएसडीपीओ के साथ नोक-झोंक- सुंडी गांव का था राजकरण बैठा- पंचायत चुनाव प्रचार में था सक्रिय22जीडब्ल्यूपीएच19-घटनास्थल पर हंगामा करते ग्रामीण22जीडब्ल्यूपीएच20-शव की शिनाख्त करते एसडीपीओ मनीष कुमार खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में राजकरण बैठा(57) की हत्या कर दी गयी. उसका शव पंडा नदी के किनारे मिला. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement