अोके…बूथों पर दिखी वोटरों की कतार22 चांद 1 : कतार में लगे मतदाता. चंदवा. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को चंदवा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. हालांकि कही-कहीं प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प व नोंकझोंक की भी सूचना है. मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान केंद्र पर भीड़ बढ़ती गयी. कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. तीन बजे तक वोटर लाइन लगे थे. जबकि कई केंद्र पर वोटर नहीं दिखे. सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ पर पुलिस मौजूद थी. बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह व थानेदार रतन कुमार सिंह हर स्थिति पर नजर रख रहे थे. मतदान के बाद बीडीओ देवानंद राम ने बताया कि करीब 72 फीसदी मतदान हुआ है. मतगणना 19 दिसंबर को होगी. 375 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद प्रखंड के 375 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. पूर्वी जिला परिषद सीट से 16 व पश्चिमी सीट से नौ प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. वहीं 21 पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 65 प्रत्याशी मैदान में हैं. 17 मुखिया पद के लिए 98 व 77 वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 187 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रशासन ने की थी पूरी तैयारीचुनाव शांतिपूण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. प्रखंड में कुल 212 बूथ बनाये गये थे. इसमें 61 अति संवेदनशील व 110 संवेदनशील बूथ पर प्रशासन की विशेष नजर थी. 10 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गय था. बुजुर्गों में दिखा उत्साह 22 चांद 10 : मतदान के लिए जाती 89 वर्षीय गौरी देवी. मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह दिखा. गांव की सरकार चुनने में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई बूथों पर बुजुर्ग मतदान के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. तरह-तरह की चर्चाकई मतदान गलत होने की भी चर्चा दिन भर होती रही. कई लोगों ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया मतदाताओं को नहीं बतायी गयी. इससे परची गलत मोड़ने, गलत ठप्पा लगाने की बात भी सामने आयी.
BREAKING NEWS
ओके…बूथों पर दिखी वोटरों की कतार
अोके…बूथों पर दिखी वोटरों की कतार22 चांद 1 : कतार में लगे मतदाता. चंदवा. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को चंदवा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. हालांकि कही-कहीं प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प व नोंकझोंक की भी सूचना है. मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement