18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलर ने 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

टेलर ने 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ाएजेंसियां, पर्थन्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के चौथे दिन 290 रन बना कर आउट हुए. इसी के साथ टेलर ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टेलर ने इंग्लैंड के रेगिनाल्ड फोस्टर के 287 रन […]

टेलर ने 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ाएजेंसियां, पर्थन्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के चौथे दिन 290 रन बना कर आउट हुए. इसी के साथ टेलर ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टेलर ने इंग्लैंड के रेगिनाल्ड फोस्टर के 287 रन के 111 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फोस्टर ने 1903 में सिडनी में यह पारी खेली थी. टेलर ने न्यूजीलैंड पारी के 152वें ओवर में चौथी गेंद पर एक रन लेकर नया कीर्तिमान बना दिया. ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी खिलाड़ी का तीसरा बड़ा स्कोर ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने 1993 में 277 रन बनाये थे. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेन हटन के नाम है, जिन्होंने 1938 में 364 रन बनाये थे. हालांकि रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गये. वे 290 रन बनाने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने 302 रन बनाये थे. टेलर की पारी के बूते कीवी टीम ने 624 रन बनाये और उन्हें 65 रन की बढ़त मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें