चांद तू धरा पर उतर, तुमसे बात करनी है… मेदिनीनगर. साहित्यिक संस्था परिमल द्वारा रेलवे क्लब में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रो एससी मिश्रा ने की. संचालन शायर मिर्जा खलील बेग ने किया. पलामू के विभिन्न कवि व शायरों ने अपनी रचना प्रस्तुत की. प्रो एससी मिश्रा ने चांद तू धरा पर उतर, तुमसे बात करनी है, गोवर्द्धन सिंह ने कौन किरण कितना परिमल हूं, कितनी हूं चिंगारी, जिससे यह भू बन जाये, नंदनवन की फुलवारी’ कविता प्रस्तुत किया. मिर्जा खलील बेग ने मैं कोई फूल नहीं हूं, जो बिखर जाऊंगा, मैं तो खुशबू हों, फिजाओं में उतर जाऊंगा रचना प्रस्तुत किया. गोष्ठी में हरिवंश प्रभात, नवीन कुमार सहाय, सुरेंद्र पांडेय, रमेश विद्यानाथ, रमेश कुमार सिंह, उमेश कुमार पाठक, सत्यनारायण पांडेय, सत्यप्रकाश चौबे आदि ने अपनी रचना प्रस्तुत की.
चांद तू धरा पर उतर, तुमसे बात करनी है…
चांद तू धरा पर उतर, तुमसे बात करनी है… मेदिनीनगर. साहित्यिक संस्था परिमल द्वारा रेलवे क्लब में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रो एससी मिश्रा ने की. संचालन शायर मिर्जा खलील बेग ने किया. पलामू के विभिन्न कवि व शायरों ने अपनी रचना प्रस्तुत की. प्रो एससी मिश्रा ने चांद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement