विद्यार्थी रचनात्मक ऊर्जा लगायें : डीसी आरके पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने 400 मॉडल प्रस्तुत किये15जीडब्लूपीएच1-विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते डीसी ए मुत्थु कुमार व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय आरके पबिलक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किये. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने किया. इस अवसर उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी अपने जीवन में रचनात्मक ऊर्जा को लगायें, इससे उन्हें पढ़ाई के अलावा सामाजिक गतिविधियों की भी जानकारी होगी. उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के शैक्षणिक विकास की क्षमता उजागर होती है. इससे उन्हें आगे काफी लाभ मिलता है. उपायुक्त ने कहा कि इस विद्यालय की हर गतिविध काफी सराहनीय है. इस विद्यालय का प्रदर्शन जिले में कई मिसाल कायम की है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कहा कि वे बच्चों को स्मार्ट सिटी और गुड गर्वर्नेस की बातें भी बतायें. साथ ही उन्होंने अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को इस लायक बनाया है कि वे आज विज्ञान प्रदर्शनी में इतने बेहतर मॉडल बनाये हैं. विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. विज्ञान प्रदर्शनी भी इसी गतिविधि का अंग है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के बदलते पद्धति के बारे में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतियोगी भावनायें जागृत होती है.इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी,नंद कुमार गुप्ता, बिजलानी सेन गुप्ता, मनोज केशरी,अवधेश कुशवाहा,कैलाश कश्यप,सोनू चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष पांडेय ने किया.400 मॉडल प्रस्तुत कियाविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने 400 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किया. इसमें थलीन डेवलपमेंट,वाटर हार्वेंस्टिंग, हाइड्रोलिक ब्रीज, सोलर सिटी, वाटर हाइड्रोलिक, वाटर सप्लाई, डिजीटल इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी, सोलर सिस्टम, कनर्जवेंर्शन ऑफ फ्यूल, प्रोडक्शन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी,हाइड्रोलिक डस्बीन,मूविंग टरवाइन आदि शामिल है.
वद्यिार्थी रचनात्मक ऊर्जा लगायें : डीसी
विद्यार्थी रचनात्मक ऊर्जा लगायें : डीसी आरके पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने 400 मॉडल प्रस्तुत किये15जीडब्लूपीएच1-विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते डीसी ए मुत्थु कुमार व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय आरके पबिलक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement