मेदिनीनगर : नयी मुहल्ला में आनंद मार्ग स्कूल के पास तीन अपराधियों ने व्यवसायी मनोज अग्रवाल की पत्नी अर्चना देवी से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार को दोपहर एक बजे घटी.
अर्चना अपने भतीजे पवन कुमार के साथ कचहरी स्थित एसबीआइ से दो लाख रुपये की निकासी कर मोटसाइकिल से घर लौट रही थी. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से धक्का मार कर महिला के हाथ से पैसा भरा थैला लूट लिया.
आनंद मार्ग स्कूल से कुछ ही दूर पर व्यवसायी मनोज अग्रवाल का घर है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर का कहना है कि जिस अंदाज में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि इसमें वैसे लोग शामिल हैं, जिन्हें व्यवसायी के घर की गतिविधियों की जानकारी थी.