पडवा (पलामू) : रविवार को मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर राजहरा कोलियरी स्थित काली मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया. इसमें निकटवर्ती गांवों के हजारों लोगों ने भाग लिया.
श्रद्धालुओं ने मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं द्वारा नारियल फोड़ा गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. देखते ही देखते मंदिर में भीड़ लग गयी. पंडित रामजबीत पाठक ने पूजा संपन्न कराया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता है.
इस वर्ष भी मेला में कई गांवों के लोगों ने भाग लिया. पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. मेले का आयोजन राजहरा कोलियरी के सीसीएल कर्मचारियों ने किया था.