29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवासन को आइसीसी अध्यक्ष पद से हटाया

श्रीनिवासन को आइसीसी अध्यक्ष पद से हटाया एजेंसियां, मुंबईएन श्रीनिवासन को सोमवार को आइसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया, जब बीसीसीआइ ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया. श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआइ की 86वीं सालाना आम […]

श्रीनिवासन को आइसीसी अध्यक्ष पद से हटाया एजेंसियां, मुंबईएन श्रीनिवासन को सोमवार को आइसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया, जब बीसीसीआइ ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया. श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआइ की 86वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में लिया गया. पिछले साल जून में आइसीसी अध्यक्ष बने श्रीनिवासन का कार्यकाल अगले साल जून में खत्म होना था. उनकी जगह बाकी समय के लिए मनोहर आइसीसी अध्यक्ष रहेंगे. समझा जाता है कि श्रीनिवासन की जगह मनोहर को अध्यक्ष बनाने का फैसला एजीएम में लिया गया. मनोहर यदि आइसीसी बैठकों में भाग नहीं ले पाते हैं, तो शरद पवार भारत के प्रतिनिधि होंगे. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में श्रीनिवासन के दौर का भी अंत हो गया. उन्हें 2013 के आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों का दोषी पाया गया था. अब श्रीनिवासन सिर्फ तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम की मालिक है, जिसे आइपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. बोर्ड ने अपनी कुछ उप समितियों में भी छंटनी की और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री को आइपीएल संचालन परिषद से हटा दिया. इसके अलावा हितों के टकराव से बचने के लिए रोजर बिन्नी को भी चयन समिति से हटा दिया गया है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अनिल कुंबले की जगह बोर्ड की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बैठक के बाद कहा : बैठक में सभी ने बोर्ड को साफ सुथरा और पारदर्शी बनाने के पक्ष में बात की. जस्टिस (रिटायर्ड) एपी शाह को न्यायमित्र बनाया गया, जो हितों के टकराव की किसी भी शिकायत पर जांच करेंगे. उन्होंने कहा : सैद्धांतिक तौर पर हमने हितों के टकराव के मसले पर फैसला लिया है. इसका ब्यौरा कानून समिति दो महीने के भीतर तय करेगी.ये हटाये गये® टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री अब आइपीएल गवर्निंग काउंसिल में नहीं रहेंगे.® हितों के टकराव के मामले में रोजर बिन्नी (साउथ जोन) को चयन कमेटी से हटाया गया.® कमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट के कारण अनिल कुंबले को बीसीसीआइ टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन पद से हटाया गया.® रजिंदर सिंह हंस की भी सेलेक्शन कमेटी से हुई छुट्टी.इन्हें मिली नयी जिम्मेदारी® सौरव गांगुली को टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन बनाया गया.® गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद (साउथ जोन) को सेलेक्शन कमेटी में लाया गया.® हितों के टकराव के मामले देखने के लिए जस्टिस एपी शाह लोकपाल नियुक्त.® राजीव शुक्ला आइपीएल चेयरमैन के पद पर बरकरार.ये फैसले भी हुए® विशाखापट्टनम, रांची, इंदौर, पुणे, धर्मशाला और राजकोट में भी होंगे टेस्ट मैच. पहले यहां सिर्फ वनडे मैच ही होते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें