25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दल्लिी में दिखायेंगे झारखंडी कला का जलवा

दिल्ली में दिखायेंगे झारखंडी कला का जलवा- झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव- 2015 संपन्नफोटो अमित दास /ट्रैकसंवाददाता, रांची झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव- 2015 शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें आठ से 12 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता […]

दिल्ली में दिखायेंगे झारखंडी कला का जलवा- झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव- 2015 संपन्नफोटो अमित दास /ट्रैकसंवाददाता, रांची झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव- 2015 शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें आठ से 12 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाली टीमों की घोषणा की गयी़ नाट्य कला में लोहरदगा जिला, दृश्य कला में कस्तूरबा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बुंडू और संगीत कला में उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय बुंडू राज्य का प्रतिनिधत्व करेंगे़ नृत्य कला में राज्य का प्रतिनिधत्व करनेवाली टीम के नाम की घोषणा मंगलवार को की जायेगी़ सोमवार को संत पॉल उच्च विद्यालय में आयोजित समापन समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, दीपशिखा के राज्य समन्वयक प्रमोद कुमार, आकाशवाणी के अवधेश कुमार, संत पॉल विद्यालय की प्राचार्या ऊषा लकड़ा उपस्थित थीं.इन्हें मिला पहला, दूसरा व तीसरा स्थान नाट्य कला : प्रथम लोहरदगा जिला, द्वितीय खूंटी जिला, तृतीय कोडरमा जिला़दृश्य कला : प्रथम कस्तूरबा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बुंडू, द्वितीय बिहारी उच्च विद्यालय हजारीबाग, तृतीय खूंटी उच्च विद्यालय खूंटी़संगीत कला : प्रथम उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय बुंडू, द्वितीय संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय रांची, तृतीय संत टेरेसा उच्च विद्यालय दुमका़ प्रथम स्थान पानेवाली टीमें राज्य का प्रतिनिधत्व कर रही है़ं दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं संत जॉन उच्च विद्यालय, संत मार्ग्रेट बालिका उच्च विद्यालय, संत पॉल उच्च विद्यालय व बेथेसदा उच्च विद्यालय में हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें