सक्षम झारखंड कौशल विकास परियोजना को लेकर प्रेजेंटेशन शुरूसंवाददाता, रांचीझारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत शुरू किये जानेवाले सक्षम झारखंड पायलट प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार से प्रेजेंटेशन शुरू हो गया. मिशन की ओर से 73 चयनित कंपनियों को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है. पहले दिन 40 शार्टलिस्टेड कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निविदा समिति के समक्ष अपनी खूबियां और क्षमता बतायी. पहले दिन स्वामी अंबरीश चैतन्य सेवा, प्रागमैटिक एजुकेशनल सोसाइटी दिल्ली, एनएचएसएम उड़ान स्किल्स कोलकाता, प्रीमियर शील्ड प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, डाटाप्रो विशाखापत्तनम, आइसेक्ट, इंदस इंटीग्रेटेड इंफॉरमेशन मैनेजमेंट लिमिटेड, जेफर लिमिटेड नोएडा, सीपीआइटी एजुकेशन, एमएसएमइ झारखंड, यशस्वी एकेडमी फॉर स्किल्स, विद्या भारती, वेंटर स्किल इंडिया समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने तकनीकी प्रेजेंटेशन दिया. चयन समिति में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा, मिशन के परियोजना निदेशक प्रवीण टोप्पो और अन्य शामिल हुए. कंपनियों को प्रेजेंटेशन के लिए पांच-पांच मिनट का समय दिया गया था. सरकार की ओर से वैसी कंपनियों को बुलाया गया है, जो राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के तय सेक्टरों में सूचीबद्ध हैं और जिन्हें प्रशिक्षण का पर्याप्त अनुभव भी है. नौ नवंबर को भी प्रेजेंटेशन कार्यक्रम जारी रहेगा.
सक्षम झारखंड कौशल विकास परियोजना को लेकर प्रेजेंटेशन शुरू
सक्षम झारखंड कौशल विकास परियोजना को लेकर प्रेजेंटेशन शुरूसंवाददाता, रांचीझारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत शुरू किये जानेवाले सक्षम झारखंड पायलट प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार से प्रेजेंटेशन शुरू हो गया. मिशन की ओर से 73 चयनित कंपनियों को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है. पहले दिन 40 शार्टलिस्टेड कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निविदा समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement