बरवाडीह पंचायत के लिए 14 उम्मीदवार मैदान मेंबरवाडीह. आसन्न पंचायत चुनाव में प्रखंड के 16 पंचायत के लिए 131 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बरवाडीह पंचायत में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं. वहीं हरातु, पोखरीकला व खुरा पंचायत से तीन-तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. बरवाडीह पंचायत से रीता खड़िया, भवनाथ सिंह, अजिता तिर्की, सुनीता टोप्पो, कालो देवी, जयनाथ सिंह, प्रसाद सिंह, पूरन सिंह, संतोष कुमार सिंह, शंभुनाथ सिंह, निबू लाल सिंह, राजन मारकूस, लालमुनी देवी, संगीता देवी आदि उम्मीदवार हैं. वहीं खुरा पंचायत से वर्तमान मुखिया हुलास कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी, सुप्रिया सिंह, गौरी देवी, पोखरी कला पंचायत से एलिस एक्का, रिंकू देवी, रूबी देवी, हरातु पंचायत से नंददेव सिंह, मुद्रिका सिंह व वर्तमान मुखिया पति जनेश्वर सिंह भाग्य आजमा रहे हैं. मंगरा पंचायत से आठ उम्मीदवार पवित्री देवी, शांति देवी, आशा देवी, दुर्गावती देवी, इंदू देवी, कौशल्या देवी, बिगनी देवी, यशोदा देवी, मोरवाई कला पंचायत से आशा देवी, बसंती देवी, सुमन चंपिया, लीलावती देवी, वीणा देवी, बुलेडिया गुड़िया, तेतरी देवी, लीलावती देवी, सविता देवी, उकामांड पंचायत से प्रदीप सिंह, कन्हाई सिंह, संजय सिंह, नंददेव सिंह, शीला देवी, देवनाथ सिंह, कैलाश सिंह, श्रवण कुमार सिंह समेत आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. छिपादोहर पंचायत से बोरिनिका कुजूर, पांती देवी, जीरामनी देवी, अनिता देवी, विजयी नगेशिया, सुनीता देवी समेत छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. केड पंचायत से लालमन उरांव, हरेश्वर उरांव, अनिल कुमार सिंह, बिनेश्वर उरांव, सुनेशी सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, कलदीप सिंह, रीना देवी, अमर उरांव, बैजनाथ सिंह समेत 12 मुखिया पद के प्रत्याशी मैदान में है. केचकी पंचायत से ईश्वरी सिंह, जिलेवा देवी, जिरजुलिया देवी, रामजनम सिंह, अमेरिका सिंह, जवाहर सिंह, बुधेश्वर सिंह, छठू सिंह, रोबिन सिंह, पनवा देवी, पूनम देवी समेत 12 मुखिया प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं. कुचिला पंचायत से पांच, चुंगरू पंचायत से आठ, गणेशपुर से 11, बेतला से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
बरवाडीह पंचायत के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में
बरवाडीह पंचायत के लिए 14 उम्मीदवार मैदान मेंबरवाडीह. आसन्न पंचायत चुनाव में प्रखंड के 16 पंचायत के लिए 131 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बरवाडीह पंचायत में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं. वहीं हरातु, पोखरीकला व खुरा पंचायत से तीन-तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. बरवाडीह पंचायत से रीता खड़िया, भवनाथ सिंह, अजिता तिर्की, सुनीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement