18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन मतदानकर्मी घायल, सात रम्सि रेफर

दाे दर्जन मतदानकर्मी घायल, सात रिम्स रेफर लातेहार. एनएच 99 पर बस पेड़ से टकरायीप्रशिक्षण लेकर बालूमाथ लाैट रहे थे सभी- घायलाें में सीसीएलकर्मी भी, चालक फरार6 चांद 1 : दुर्घटना ग्रस्त बस. 6 चांद 2 से 6 तक : सभी घायल. प्रतिनिधि, चंदवा/बालूमाथ (लातेहार)हिसरी गांव के समीप एनएच- 99 पर शुक्रवार की दाेपहर यात्री […]

दाे दर्जन मतदानकर्मी घायल, सात रिम्स रेफर लातेहार. एनएच 99 पर बस पेड़ से टकरायीप्रशिक्षण लेकर बालूमाथ लाैट रहे थे सभी- घायलाें में सीसीएलकर्मी भी, चालक फरार6 चांद 1 : दुर्घटना ग्रस्त बस. 6 चांद 2 से 6 तक : सभी घायल. प्रतिनिधि, चंदवा/बालूमाथ (लातेहार)हिसरी गांव के समीप एनएच- 99 पर शुक्रवार की दाेपहर यात्री बस पेड़ से टकरा गयी. बस में सवार दाे दर्जन मतदानकर्मी घायल हाे गये. ये लाेग प्रशिक्षण लेकर लातेहार से बालूमाथ लाैट रहे थे. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा व बालूमाथ लाया गया. इनमें से सात घायलाें काे रिम्स, रांची भेजा गया है. खुशबू नामक यात्री बस (जेएच01एफ/4484) सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोल प्रोजेक्ट में चलती है. कर्मियों को रोजाना बालूमाथ से कोलियरी तक लाने-ले जाने का काम इसी बस से होता था. सूचना मिलने के बाद बीडीओ देवानंद राम व थानेदार रतन कुमार सिंह सीएचसी चंदवा पहुंचे. घायलों को रिम्स भेजने की व्यवस्था करायी. हालांकि एक बार फिर चंदवा अस्पताल में एंबुलेंस की कमी नजर आयी. ये हुए घायल : सुरेश नुनीया, मने उरांव, रामजीत नुनीया, अशोक भुइयां, लिलू सिंह, कतवारू सिंह, नरेश कुमार, अखिलेश कुमार, ब्रजवान सिंह, आरएन पांडेय, करमदेव महतो, राममनोहर पांडेय, मंदरू पूर्ति, सुरेश प्रसाद, अशोक कुमार साव. मोहन राणा (पारा शिक्षक, सालवे), नीलू सिंह, रामजी चंदनिया (सीसीएल कर्मी) का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया गया. डॉ माेहन राणा ने बताया कि रामजी चंदनिया को रिम्स रेफर किया गया है. कतवारू सिंह, नरेश कुमार व राम मनोहर पांडेय की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें